इंडिया न्यूज रिपोर्टर संजय का बढ़िया काम

यशवंत जी, नमस्कार, मैं भड़ास4मीडिया रोजाना एक बार जरूर पढ़ता हूं….मीडिया और मीडियाकर्मियों से जुड़ी खबरें ना सिर्फ रोचक होती हैं बल्कि मीडियाजगत की सच्चाइयों से भी रूबरू करवाती है…..लोगों के साक्षात्कार के साथ ही आपने कहानियों और उपन्यासों की भी श्रृंखला शुरू की है…..जो बेहद दिलचस्प है……मै आपके माध्यम से जानना चाहता हूं कि हाल ही में यूपी की राजधानी लखनऊ से जो खून के काले कारोबार का खुलासा हुआ…इस खेल में शामिल लोगों ने पैसा कमाने की नीयत से इंसानियत का भी खून कर दिया…इस खूनी कारोबार का पर्दा उठाने से लेकर उसे अंजाम तक पहुंचाने में इंडिया न्यूज़ के लखनऊ रिपोर्टर ने जो काम किया वो वाकई सराहनीय है…. इंडिया न्यूज, लखनऊ के रिपोर्टर ने  उमराई अस्पताल में चलने वाले ब्लडबैंक की आड़ में हो रहे खून के धंधे को उजागर किया… उस रिपोर्टर के बारे में विसतार से बताएं…