घोषणाओं का मौसम : अनुराधा प्रसाद और संतोष भारतीय ला रहे नए चैनल

मीडिया में पैसे बनाने का खेल जिन्हें एक बार आ जाता है, वे फिर पीछे मुड़कर नहीं देखते. यह हर कोई कहने-जानने लगा है कि मीडिया का मतलब कभी सरोकार रहा होगा, लेकिन इन दिनों तो इसका मतलब माल बनाना होता है. मीडिया अब उस चिड़िया का नाम है, जिसके जरिए महानता का लबादा ओढकर और सम्मानित माने जाने का भाव धारण कर मुनाफा कमाया जा सकता है.

अनुराधा चला चुकीं चैनल, न्यूज24 फिर अजीत अंजुम के हवाले

न्यूज24 के नाटक का अंत हो गया. दर्जनों पत्रकारों के करियर का नाश करने के बाद न्यूज24 प्रबंधन अंततः अपनी औकात में आ गया. कई जूनियर व कुछ सीनियरों की छोटी सी टीम के जरिए संचालित हो रहे न्यूज24 की कमान फिर से अजीत अंजुम के हाथ सौंप दी गई है. इस संबंध में आंतरिक मेल जारी कर दिया गया है. बीच में अजीत अंजुम को चैनल की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था और चैनल की पूरी कमान सुप्रिय प्रसाद को सौंप दी गई थी.

सीएमडी अनुराधा प्रसाद चैनल हेड के रूप में देखेंगी न्यूज24 का काम

: सुभाष कदम और न्यूज24 का नाता टूटने की चर्चा : सुनील झा को न्यूज और राहुल महाजन को प्रोग्रामिंग का दायित्व मिला : न्यूज24 के चैनल हेड सुप्रिय प्रसाद के इस्तीफा देने के बाद जो नए डेवलपमेंट हुए हैं उसके मुताबिक चैनल की मालकिन और सीएमडी अनुराधा प्रसाद खुद अब चैनल के कामधाम को चैनल हेड के तौर पर सीधे देखा करेंगी. इस बाबत एक मेल जारी कर सभी को सूचित कर दिया गया है. मेल में सुप्रिय प्रसाद के चार वर्षों के न्यूज24 के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके संस्थान से जाने की बात बताई गई है.