बी4एम की मोबाइल एलर्ट सेवा लांच

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]मोबाइल सेवाबी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में पहुंच गया है। बी4एम की मोबाइल सेवा शुरू हो चुकी है। मीडिया जगत की बड़ी खबर को एसएमएस के जरिए बी4एम के पाठकों के पास भेजा जाने लगा है। इस सेवा का उदघाटन आज पत्रकार जरनैल सिंह ने किया। बी4एम आफिस में आए जरनैल ने कंप्यूटर पर सेंड बटन क्लिक कर 100 चुनिंदा लोगों तक दो एसएमएस भेजे। पहले एसएमएस में इस सेवा के शुरुआत के बारे में बताया गया। दूसरे में एक ब्रेकिंग न्यूज को प्रसारित किया गया। दोनों एसएमएस यूं हैं-

भड़ास4मीडिया के न्यूज सेक्शन के हेड बने अशोक

Ashok Kumarदेश हित में काम करने पर नौकरी जाने का दंश झेलने वाले पत्रकार अशोक कुमार अपनी नई पारी भड़ास4मीडिया के साथ शुरू कर चुके हैं। उन्होंने असिस्टेंट एडीटर के बतौर ज्वाइन किया है।  देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया इंस्टीट्यूट आईआईएमसी के वर्ष 2005-06 बैच के छात्र रहे अशोक कुमार ने करियर की शुरुआत लोकमत समाचार, औरंगाबाद से की थी। यहां छह महीने काम करने के बाद अमर उजाला, अलीगढ़ में बतौर रिपोर्टर काम शुरू किया। यहां दो साल तक रहे।

देश हित में काम किया तो चली गई नौकरी

Ashok Kumarराज ठाकरे के खिलाफ आंदोलन का खामियाजा युवा पत्रकार अशोक कुमार को भुगतना पड़ा। अमर उजाला, अलीगढ़ की नौकरी चली गई। राज की राजनीति के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान पर निकले अशोक व साथियों ने अलीगढ़, लखनऊ, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, बनारस, गोरखपुर, सलेमपुर, पटना, मेरठ और दिल्ली की यात्रा पूरी कर ली है। इन जगहों पर युवाओं के हस्ताक्षर मांग पत्र पर लिए। इसमें राज की पार्टी को चुनाव न लड़ने देने व उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की गई है।