सहारा ने भड़ास से मांगा 5 करोड़ रुपये!

भड़ास को एक और नोटिस. इस बार सहारा की तरफ से. सहारा मीडिया ने भड़ास4मीडिया पर प्रकाशित एक खबर से खफा होकर लीगल नोटिस भेजा है. इसमें 15 दिन में संबंधित खबर हटाने और माफी मांगने को कहा है. ऐसा न करने पर 5 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा झेलने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.