रांची में चर्चा है कि भास्कर प्रबंधन अपना अखबार झारखंड और बिहार में दैनिक भास्कर की बजाय दिव्य भास्कर के नाम से निकालेगा. सूत्रों के मुताबिक प्रबंधन ने ब्रांड नेम और टाइटिल पर घरेलू झगड़े को देखते हुए व इस मामले में फैसला आने में देरी की आशंका के कारण दिव्य भास्कर के नाम से अखबार बाजार में उतारने पर विचार शुरू कर दिया है. दिव्य भास्कर नाम से डीबी कार्प की तरफ से गुजरात में गुजराती भाषा में अखबार निकाला जाता है.