अशोक गहलोत ने की थी एक पत्रकार की सिफारिश!

सिफारिश के जरिए डीडी न्यूज व प्रसार भारती में नियुक्ति का मामला कोई नया नहीं है. पहले भी मंत्रियों-नेताओं की सिफारिश पर कई लोगों की नियुक्तियां हुई हैं. भड़ास4मीडिया के एक पाठक ने ऐसा ही एक प्रमाण भेजा है. यह पत्र तत्कालीन कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने एक पत्रकार की डीडी न्यूज में नियुक्ति के संबंध में लिखा है. पत्र में उन्होंने सूचित किया है कि पत्रकार की सिफारिश केंद्रीय मंत्री से कर दी गई है. जिस देश में जुगाड़ व सिफारिश से ही ज्यादातर काम होते हों, वहां कोई किस तरह नियम-कानून के राज की कल्पना कर सकता है. सिफारिशी पत्र पढ़ें-

प्रसार भारती में 25 एंकरों-रिपोर्टरों की नियुक्तियां रद्द

: मंत्री की बेटी के चलते कैट ने उठाया यह कदम : एक केन्‍द्रीय मंत्री की पुत्री को प्रसार भारती में नियुक्ति दिलाने की कोशिश दूसरे न्‍यूज एंकरों तथा रिपोर्टरों पर भारी पड़ गई. केन्‍द्रीय मंत्री कृष्‍णा तीरथ की पुत्री यशवी तीरथ को प्रसार भारती में नियुक्ति दिलवाने के लिए नियमों में हेरफेर किया गया. इस मामले के उजागर होने के बाद केन्‍द्रीय प्रशासनिक न्‍यायाधिकरण (कैट) ने नियुक्तियां रद्द कर दी. इसके चलते 25 न्‍यूज एंकरों और रिपोर्टरों को इसका नुकसान उठाना पड़ा.