स्पेशल सेल को अब बड़ा आपरेशन करने की छूट नहीं है!

आलोक कुमार: रिपोर्टर की कलम से : दहली दिल्ली में क्षत विक्षत है पुलिस : बुधवार सुबह दिल्ली हाईकोर्ट पर बम धमाके की खबर के साथ ही आतंकवाद पर काम करने वाले पुलिस के पुराने घाघ अफसरों को फोन लगाया। पर उनकी प्रतिक्रिया मायूस करने वाली रही। दिल्ली पुलिस अब से पहले कभी इतनी शिथिल और कमजोर नजर नहीं आई।

पुलिस पीआरओ ने एचटी एडिटर को दी नसीहत

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी राजन भगत ने हिंदुस्तान टाइम्स के एडिटर को नसीहत दी है, उस खबर पर जिसमें शीर्षक है कि पीड़िता से कम से कम आठ बार रेप किया गया. अंग्रेजी में ओरीजनल शीर्षक इस प्रकार है- ‘The victim was raped at least eight times’. किन्हीं विजेयता सिंह की स्टोरी, जो एचटी में 26 नवंबर को प्रकाशित हुई है, से आहत दिल्ली पुलिस के पीआरओ राजन भगत ने हिंदुस्तान टाइम्स के एडिटर को पत्र लिखकर समझाया है कि किसी पीड़िता को लेकर इस तरह की हेडिंग लगाना न सिर्फ आपत्तिजनक है बल्कि पीड़िता की मर्यादा से खिलवाड़ भी है.

अरुंधति,‍ गिलानी के खिलाफ होगा केस दर्ज

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को हुर्रियत कान्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी और लेखिका अरुंधति राय और पांच अन्य के खिलाफ भारत विरोधी भाषण देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नविता कुमारी बाघा ने कहा कि दिल्ली पुलिस को भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने और छह जनवरी 2011 को मामले की अगली सुनवाई के दौरान इस संबंध में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया जाता है।

दिल्ली पुलिस से पिटा अमेरिकी पत्रकार स्वदेश गया

चोर समझकर पीटे जाने पर पांच लाख रुपये का मुआवजा मांगा :  अमेरिकी पत्रकार जे. इलियट शुक्रवार की सुबह अपने देश के लिए रवाना हो गए. पुलिस ज्यादती का शिकार होने वाले इलियट ने पांच लाख रुपय के मुआवजे की मांग की है. मालूम हो कि दिल्ली से निकलने वाली एक पत्रिका के लिए काम करने वाले जे. इलियट का कहना है कि तीन दिन पहले पुलिस ने एक कार चोर समझकर उनकी पिटाई की थी. इलियट न्यूयार्क टाइम्स और ग्लोबल पोस्ट जैसे अखबारों के लिए खबरें भी लिखने का काम करते हैं.