वाराणसी। सांध्य दैनिक गांडीव में 5 साल का फर्जी वेतन रजिस्टर बनाकर कर्मचारियों से दस्तखत कराने का मामला सामने आया है। इस बाबत समाचार पत्र कर्मचारी यूनियन के मंत्री अशोक मुखर्जी और काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष योगेश गुप्त पप्पू ने शुक्रवार को सहायक श्रमायुक्त अनुराग मिश्र से भेंट की और तत्संबंधी शिकायत दर्ज करायी। श्री मिश्र ने फौरन ही गांडीव प्रबंधन से बात करके यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया।