: टोटल तो एक बहाना है… : टोटल टीवी या उस के मालिकों में इतना दम नहीं है कि हरियाणा में अपना प्रसारण बंद होने पर वे खापों की पंचायत बुलवा कर उन से सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान करा सकें. ये मान लेना भी सरासर गलत होगा कि चैनल चौटाला का है या कि टोटल के हक़ में खाप का फतवा उन ने जारी कराया होगा. सहानुभूति हो सकती है.
Tag: hariyana news
उमेश जोशी हरियाणा न्यूज में ही रहेंगे, अंशुमान तिवारी के भी जुड़ने की खबर
: संजय द्विवेदी भी बरकरार : वरिष्ठ पत्रकार उमेश जोशी अब हरियाणा न्यूज के साथ अपनी पारी खेलेंगे. बीते दिनों खबर आई थी कि वो इस चैनल से जाने वाले हैं परन्तु उन्होंने इस खबर का खंडन करते हुए कहा था कि वे टेक्निकली अभी तक इस चैनल से नहीं जुड़े हैं. खबर है कि अब वे इस चैनल के साथ जुड़ गए हैं. सूत्रों का कहना है कि महुआ के हेड रहे अंशुमान तिवारी भी इस चैनल से जुड़ने जा रहे हैं.
‘हरियाणा न्यूज’ से विदा हो गए उमेश जोशी!
: अपडेट : वरिष्ठ पत्रकार उमेश जोशी का साथ ‘हरियाणा न्यूज’ से टूट गया है. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने फार्मल तरीके से प्रबंधन को अपना इस्तीफा नहीं सौंपा है, परन्तु प्रबंधन से अभी समुचित बातचीत नहीं हो पाने के चलते वो इस चैनल के साथ जुड़ने का मन नहीं बना पाए हैं. उमेश जोशी टोटल टीवी से इस्तीफा देने के बाद यहां आए थे.