मीडिया को आइना दिखाने वाला आईपीएस

[caption id="attachment_18297" align="alignnone" width="505"]कानपुर के डीआईजी प्रेम प्रकाश अपने आफिस में एक टीवी वाले को किसी घटना पर बाइट देते हुए.कानपुर के डीआईजी प्रेम प्रकाश अपने आफिस में एक टीवी वाले को किसी घटना पर बाइट देते हुए.[/caption]

: कानपुर में जागरण वालों के दिमाग ठिकाने लगाने के बाद अब हिंदुस्तान अखबार को लाइन पर लाने में लगे डीआईजी प्रेम प्रकाश : प्रेम प्रकाश आईपीएस हैं. डीआईजी के रूप में कानपुर में पोस्टेड हैं. एसएसपी का भी प्रभार उनके पास है. बीते दिनों वे सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने जागरण वालों को खदेड़ा था. डीआईजी प्रेम प्रकाश ने कानपुर में जागरण के मालिकों महेंद्र मोहन गुप्ता व अन्य की खटिया खड़ी कर दी थी.

अजय शुक्ल और रहमान की नई पारी

: शंकर अय्यर, सुधा प्रजापति और वीरेंद्र सिंह का इस्तीफा : पत्रिका में कई के तबादले हुए, कइयों के होंगे : हिन्दुस्तान, कानपुर के डिप्टी न्यूज एडिटर रहे वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ल ने दैनिक जागरण, रांची के साथ नई पारी शुरू की है. अजय हिन्दुस्तान, कानपुर से पहले दैनिक जागरण, भागलपुर और पटना में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. कानपुर में नवीन जोशी बनाम अशोक पांडेय के आंतरिक उठापटक में इसी जून महीने में उन्हें शहीद कर दिया गया था.

जहां से निकाले गए, वहीं पहुंचे विश्वेश्वर

: हिंदुस्तान में वापसी हुई : कानपुर में आरई बन सकते हैं : दैनिक जागरण के राष्ट्रीय संस्करण में कार्यरत विश्वेश्वर कुमार फिर से वापस हिंदुस्तान जा रहे हैं. विश्वेश्वर को संभवतः हिंदुस्तान, कानपुर का रेजीडेंट एडिटर बनाया जाएगा. वैसे, चर्चा अभी यही है कि उन्हें रांची, कानपुर और वाराणसी में से किसी एक जगह पर ज्वाइन करना है. विश्वेश्वर कुमार अगर रांची में जाते हैं तो अशोक पांडेय वापस कानपुर आ जाएंगे. वाराणसी में रवि पंत के इस्तीफे के बाद से स्थानीय संपादक का पद खाली पड़ा है. वहां राजकुमार सिंह समाचार संपादक की हैसियत से यूनिट देख रहे हैं.

‘शशि-अशोक ने धोखा दिया है’

दैनिक हिंदुस्तान, कानपुर से हटाए गए वरिष्ठों में से एक ने कल दिल्ली में शशि शेखर को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद भड़ास4मीडिया को फोन पर बताया कि पूरे मामले में नवीन जोशी का कोई खास रोल नहीं है. धोखेबाज हैं शशि शेखर और अशोक पांडेय. इन लोगों ने अमर उजाला, लखनऊ से हम लोगों को यह कहकर ले आए थे कि अच्छा पद और पैसा मिलेगा.

अशोक पांडेय के तीन करीबियों पर गिरी गाज

कानपुर में अजय, दिनेश और राकेश पर चला नवीन जोशी का डंडा : दैनिक हिंदुस्तान, कानपुर से सूचना है कि हाल में ही चीफ सब से डिप्टी न्यूज एडिटर पद पर प्रमोट किए गए अजय शुक्ला, सिटी चीफ दिनेश चंद्र मिश्रा और औरैया के ब्यूरो चीफ राकेश धर द्विवेदी से इस्तीफा ले लिया गया है.