कहते हैं कि अगर कहीं अंदर ही अंदर कुछ हो रहा होता है तभी उसका बाहर जोरदार खंडन किया जाता है. पर्ल ग्रुप के न्यूज चैनल पी7न्यूज में सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है. पर प्रबंधन बाहर यह जताने-दिखाने की कोशिश कर रहा है कि सब ठीक है. इसी क्रम में पर्ल ग्रुप व पी7न्यूज के लिए काम करने वाली एक लीगल फर्म ने अपने ‘क्लाइंट्स’ की तरफ से एक नोटिस जारी किया है.
Tag: jyoti narayan p7news
पी7न्यूज : सस्पेंस कल खत्म होगा!
पी7न्यूज के संचालन को लेकर निदेशकों के अधिकारों-दायित्वों में फेरबदल पर कायम सस्पेंस, विवाद और अफवाहों पर कल विराम लगने की उम्मीद है. सूत्रों का कहना है कि पर्ल ग्रुप की तरफ से एक आफिसियल स्टेटमेंट तैयार कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि स्टेटमेंट में पी7न्यूज के संचालन करने वाले निदेशकों और इनके कार्यदायित्व का उल्लेख किया जाएगा. पी7न्यूज को अभी तक सिर्फ एक निदेशक, ज्योति नारायण, देख रहे थे.
बेसिर-पैर की अफवाह : ज्योति नारायण
मीडिया इंडस्ट्री में एक अफवाह तेजी से फैल रही है. वो यह कि ज्योति नारायण, जो पी7न्यूज चैनल के डायरेक्टर हैं, चैनल छोड़कर जा रहे हैं. कुछ लोगों ने सूचना दी कि ज्योति नारायण के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए हैं, कुछ लोगों का कहना है कि ज्योति नारायण का कद घटा दिया गया है. इन सब अफवाहों के बारे में भड़ास4मीडिया ने जब पी7न्यूज के निदेशक ज्योति नारायण से संपर्क किया तो उन्होंने आश्चर्य जताया.