अजय शुक्ल और रहमान की नई पारी

: शंकर अय्यर, सुधा प्रजापति और वीरेंद्र सिंह का इस्तीफा : पत्रिका में कई के तबादले हुए, कइयों के होंगे : हिन्दुस्तान, कानपुर के डिप्टी न्यूज एडिटर रहे वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ल ने दैनिक जागरण, रांची के साथ नई पारी शुरू की है. अजय हिन्दुस्तान, कानपुर से पहले दैनिक जागरण, भागलपुर और पटना में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. कानपुर में नवीन जोशी बनाम अशोक पांडेय के आंतरिक उठापटक में इसी जून महीने में उन्हें शहीद कर दिया गया था.