हिंदुस्तान, आगरा के प्रिंट लाइन में बदलाव हो गया है. बरेली से आगरा भेजे गए केके उपाध्याय का नाम अब प्रिंट लाइन में स्थानीय संपादक के रूप में जाने लगा है. इसके साथ ही दिनेश मिश्रा का नाम वहां से हट गया है. उल्लेखनीय है कि दिनेश मिश्रा का तबादला हिंदुस्तान, रांची के लिए कर दिया गया है. वहां के संपादक के इस्तीफा देने के बाद दिनेश का तबादला रांची किया गया था तथा बरेली के संपादक केके को आगरा बुला लिया गया था.
Tag: kk upadhyay
हिंदुस्तान, आगरा के नए आरई केके उपाध्याय
: योगेन्द्र सिंह रावत को बरेली का प्रभार सौंपे जाने की चर्चा : दिनेश मिश्रा के हिंदुस्तान, रांची का आरई बनाए जाने के बाद आगरा में खाली पड़े संपादक के पद पर बरेली से केके उपाध्याय को भेजा जा रहा है. केके यहां के स्थानीय संपादक होंगे. उनका कद भी बढ़ा दिया गया है. अब उनके अधीन आगरा, बरेली, मुरादाबाद और अलीगढ़ यूनिट की जिम्मेदारी होगी. पहले इसे सुधांशु श्रीवास्तव देखते थे. अब सुधांशु के पास नेशनल पुल और मेरठ, देहरादून यूनिट की जिम्मेदारी होगी.
केके और नायक के बीच शीत युद्ध से बुरा हाल
: डेस्क पर स्टाफ कम होने से साप्ताहिक अवकाश पर रोक : रिपोर्टर इतने भर्ती कर लिए गए कि बैठने के लिए जगह नहीं : काम के दबाव से क्षुब्ध दो पेजीनेटरों का इस्तीफा : हिन्दुस्तान, बरेली इस समय स्टाफ की कमी से जूझ रहा है जिसके चलते डेस्क के लोगों के वीकली रेस्ट पर भी रोक लगा दी गई है। वीकली रेस्ट पर रोक लगने से स्टाफ में रोष व्याप्त है। पता चला है कि इसी बात से क्षुब्ध होकर दो पेजीनेटरों ने भी इस्तीफा थमा दिया है।
केके का प्रमोशन, उनियाल डबल सीईओ, सजवानी की नई पारी
शशि शेखर के राज में हिंदुस्तान में उनके खास लोग जमकर फायदा उठा रहे हैं, प्रमोशन-तरक्की पा रहे हैं, वहीं पुराने दौर के लोग नौकरी बचाने और नई नौकरी तलाशने में लग गए हैं. शशि शेखर के साथ अमर उजाला में गोरखपुर व बरेली में संपादकीय प्रभारी रहे केके उपाध्याय अब हिंदुस्तान, बरेली में संपादकीय प्रभारी हैं. उन्हें तरक्की देते हुए अब आरई, बोले तो, स्थानीय संपादक बना दिया गया है.
अमर उजाला का एक और संपादक हिंदुस्तान गया
[caption id="attachment_16303" align="alignleft"]केके उपाध्याय[/caption]अमर उजाला, बरेली के स्थानीय संपादक केके उपाध्याय के बारे में खबर है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। वे हिंदुस्तान जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे हिंदुस्तान, बरेली के स्थानीय संपादक बनाए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक वे 20 नवंबर को हिंदुस्तान ज्वाइन करेंगे। सूत्रों का कहना है कि केके उपाध्याय ने अमर उजाला प्रबंधन को अपने हिंदुस्तान जाने के बारे में पहले ही बता दिया था। शायद, इसी के तहत सुनील शाह को राष्ट्रीय सहारा से इस्तीफा दिलाकर अमर उजाला ज्वाइन कराया गया। सुनील शाह अमर उजाला, बरेली में लंबे समय तक वरिष्ठ भूमिका में रह चुके हैं। सुनील शाह को अमर उजाला में शशि शेखर की सर्वोच्चता के दौर में इस्तीफा देना पड़ा था।