: राष्ट्रीय सहारा में कई बड़े फेरबदल : दयाशंकर राय लखनऊ के एडिटर : अमर सिंह बनारस के यूनिट हेड : स्नेह रंजन बनारस के संपादक : प्रोडक्शन हेड एलएस भाटी लखनऊ से बनारस भेजे गए : सहारा मीडिया के प्रिंट सेक्शन में कई बदलावों की खबर है. राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ यूनिट का स्थानीय संपादक दयाशंकर राय को बना दिया गया है. दयाशंकर अभी तक देहरादून यूनिट के स्थानीय संपादक थे. देहरादून में आरई पद पर एलएन शीतल को लाया गया है जो अभी तक ग्वालियर के अखबार आदित्याज के सीईओ व एडिटर इन चीफ हुआ करते थे.
Tag: ln shital
जयराम रमेश की गुस्ताखी
[caption id="attachment_15756" align="alignleft"]एलएन शीतल[/caption]केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) जयराम रमेश ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को करोड़ों हिन्दुओं के आराध्य देव भगवान शंकर के समान बताकर एक और अनावश्यक विवाद तो खड़ा किया ही है, हजारों साल पुरानी भारतीय संस्कृति के अपमान का अक्षम्य अपराध भी किया है। श्री रमेश ने शनिवार को अपनी भोपाल यात्रा के दौरान महात्मा गान्धी की तुलना ब्रह्मा और नेहरूजी की तुलना भगवान विष्णु से कर डाली। वैसे भी, हमारे यहां एक बड़ी विडम्बना यह है कि किसी भी आदमी ने तनिक भी कुछ अच्छा किया नहीं कि हम झट से उसे देवता बनाने पर आमादा हो जाते हैं।
भड़ास4मीडिया दूसरों के बंदूक का कंधा न बने
एलएन शीतल नव भारत समूह के ग्रुप एडीटर बनाए गए हैं। इससे पहले वे राज एक्सप्रेस में बतौर संपादक भोपाल में कार्यरत थे। भड़ास4मीडिया से एक संक्षिप्त बातचीत में श्री शीतल ने बताया कि उन्होंने राज एक्सप्रेस से बाकायदे इस्तीफा दिया और उसके बाद नव भारत में ग्रुप एडीटर का पद संभाला। उन्होंने राज एक्सप्रेस से खुद के निकाले जाने संबंधी खबरों का खंडन किया और इसे उनके खिलाफ कुछ लोगों की साजिश करार दिया।