: ब्रजेश ने अमर उजाला छोड़ा, मनीष व आलोक की नई पारी : लोकेन्द्र जैन ने दैनिक भास्कर, इंदौर से इस्तीफा दे दिया है. लोकेन्द्र का स्थानांतरण रायपुर के लिए कर दिया गया था. जिसके चलते उन्होंने भास्कर को अलविदा कह दिया. लोकेन्द्र ने अपने नई पारी की शुरुआत पत्रिका, इंदौर के साथ शुरू की है. वे पत्रिका से सर्कुलेशन मैनेजर बनाए गये हैं.