दैनिक जागरण और अमर उजाला के मेरठ संस्करणों में लंबे समय तक कार्यरत रहे और कई पत्रकारों को शिक्षित-प्रशिक्षित कर आगे बढ़ाने वाले वरिष्ठ पत्रकार अभय गुप्ता इस वक्त मेरठ में मेट्रो अस्पताल के आईसीयू में एडमिट हैं. उन्हें पेट व किडनी की कई दिक्कतें हैं जिनका इलाज चल रहा है. अभय गुप्ता के पुत्र प्रतीक ने भड़ास4मीडिया को फोन पर बताया कि आर्थिक संकट जैसी कोई स्थिति नहीं है.