[caption id="attachment_15691" align="alignleft"]
मोहन भागवत[/caption]संघ के लोग नाराज : पहले पेज पर खंडन छापने को कहा : सहारा ने आज संपादक के नाम पत्र में स्पष्टीकरण प्रकाशित किया : इंटरव्यू प्रकाशित करने वाले पत्रकार का नाम है राकेश आर्य : संघ ने सहारा के रवैए से नाराज होकर सार्वजनिक भर्त्सना करने का इरादा किया : प्रेस काउंसिल और कोर्ट जाने पर भी विचार : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का साक्षात्कार लेने के लिए दर्जनों पत्रकार इच्छुक हैं। यह स्वाभाविक भी है। भागवत एक बड़े संगठन के मुखिया हैं। आजकल भाजपा में जिस तरह अंदरूनी बवाल मचा हुआ है, उसके चलते पत्रकारों में मोहन भागवत से साक्षात्कार के लिए होड़ हो तो यह कोई अस्वाभाविक बात नहीं है। मोहन भागवत की प्रेस कांफ्रेंस में खूब भीड़ उमड़ती है। यह बात उनके हाल के दिल्ली के प्रेस कांफ्रेंस में दिखाई पड़ी। 28 अगस्त को संघ कार्यालय में करीब 300 से अधिक मीडियाकर्मी उनके प्रेस वार्ता के लिए उपस्थित थे। मोहन भागवत ने पिछले दिनों सिर्फ अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ को साक्षात्कार दिया। इससे दूसरे न्यूज़ चैनल थोड़े नाराज भी हैं। किसी अख़बार या पत्रिका को मोहन भागवत ने अब तक कोई साक्षात्कार नहीं दिया है।