संघ के विरोध पर भागवत का नाम इंडिया टुडे वालों ने अपनी वेबसाइट से हटाया

नई दिल्ली : इंडिया टुडे समूह ने अपने कॉनक्लेव में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को बुलाने की सूचना अपनी वेबसाइट से हटा ली है। संघ को ऐतराज था कि उनकी अनुमति के बगैर उनके नाम को क्यों जोड़ा गया। संघ ने मीडिया समूह से वेबसाइट से तत्काल नाम हटाने को कहा था। इंडिया टुडे समूह के 18 मार्च से हो रहे मीडिया कॉनक्लेव चैलेंज द पावरका 18 मार्च को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उद्घाटन करना था और 19 मार्च को संघ प्रमुख मोहन भागवत को कश्मीर मुद्दे पर र्चचा के लिए बुलाया गया था।

राष्ट्रीय सहारा ने स्वीकारा- इंटरव्यू फर्जी था

मोहन भागवत का इंटरव्यू राष्ट्रीय सहारा में प्रकाशित करने के बाद जो विवाद उठ खड़ा हुआ है, उस पर राष्ट्रीय सहारा ने पहले स्पष्टीकरण और अब खेद प्रकाशित किया है। राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक रणविजय सिंह की तरफ से प्रकाशित खेद संदेश में स्वीकार किया गया है कि इस इंटरव्यू पर संघ का जो मत है, उसे राष्ट्रीय सहारा स्वीकार करता है। संघ कह रहा है कि इंटरव्यू फर्जी है, लिया ही नहीं गया है, मनगढ़ंत है। इस बारे में भड़ास4मीडिया पर खबर प्रकाशित हो चुकी है। कल राष्ट्रीय सहारा के संपादकीय पेज पर ‘संपादक के नाम पत्र’ कालम में जो खेद प्रकाशित किया गया है, उसे हम यहां हू-ब-हू दे रहे हैं-

सहारा में भागवत का काल्पनिक इंटरव्यू!

[caption id="attachment_15691" align="alignleft"]मोहन भागवतमोहन भागवत[/caption]संघ के लोग नाराज : पहले पेज पर खंडन छापने को कहा : सहारा ने आज संपादक के नाम पत्र में स्पष्टीकरण प्रकाशित किया : इंटरव्यू प्रकाशित करने वाले पत्रकार का नाम है राकेश आर्य : संघ ने सहारा के रवैए से नाराज होकर सार्वजनिक भर्त्सना करने का इरादा किया : प्रेस काउंसिल और कोर्ट जाने पर भी विचार : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का साक्षात्कार लेने के लिए दर्जनों पत्रकार इच्छुक हैं। यह स्वाभाविक भी है। भागवत एक बड़े संगठन के मुखिया हैं। आजकल भाजपा में जिस तरह अंदरूनी बवाल मचा हुआ है, उसके चलते पत्रकारों में मोहन भागवत से साक्षात्कार के लिए होड़ हो तो यह कोई अस्वाभाविक बात नहीं है। मोहन भागवत की प्रेस कांफ्रेंस में खूब भीड़ उमड़ती है। यह बात उनके हाल के दिल्ली के प्रेस कांफ्रेंस में दिखाई पड़ी। 28 अगस्त को संघ कार्यालय में करीब 300 से अधिक मीडियाकर्मी उनके प्रेस वार्ता के लिए उपस्थित थे। मोहन भागवत ने पिछले दिनों सिर्फ अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ को साक्षात्कार दिया। इससे दूसरे न्यूज़ चैनल थोड़े नाराज भी हैं। किसी अख़बार या पत्रिका को मोहन भागवत ने अब तक कोई साक्षात्कार नहीं दिया है।