सड़क दुर्घटना में मुकुंद शाही, जयंत चड्ढा समेत चार की हालत गंभीर

एक दुखद सूचना है. कल रात पी7न्यूज से जुड़े चार लोग सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए. क्राइम टीम के मुकुंद शाही, जयंत चड्ढा, एक कैमरा पर्सन और ड्राइवर को कैलाश हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. जयंत चड्ढा की हालत नाजुक बताई जा रही है. पता चला है कि पी7न्यूज की यह टीम एक क्राइम शो को शूट कर लौट रही थी. दिल्ली के मथुरा रोड पर किसी गाड़ी से इन लोगों की गाड़ी भिड़ गई.