[caption id="attachment_15539" align="alignnone"]प्रभात उत्सव का उदघाटन सत्र[/caption]
प्रभात खबर के रजत जयंती समारोह का रांची में आज विधिवत उदघाटन झारखंड के राज्यपाल के शंकर नारायणन के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के पहले सत्र में झारखंड की माटी को पहचान दिलाने वाले सांस्कृतिककर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, लेखक-साहित्यकार, डाक्टर, खिलाड़ी और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में कुल 25 लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई किताबों का भी विमोचन किया गया।