इंडिया टीवी में प्रमोशन, शोषण के लिए नया पद सृजित

इंडिया टीवी से खबर है कि इंक्रीमेंट मिलने के साल भर बाद अब लोगों को प्रमोशन दिया गया है. हालांकि प्रमोशन में भी जमकर भेदभाव किए जाने का आरोप है. शोषण करने के लिए डिप्टी प्रोड्यूसर जैसा एक नया पद सृजित कर दिया गया है. यह पद एसोसिएट प्रोड्यूसर और प्रोड्यूसर के बीच का है. अभी तक आमतौर पर एसोसिएट प्रोड्यूसर को प्रमोशन देकर प्रोड्यूसर बना दिया जाता है पर इंडिया टीवी ने अपने युवा पत्रकारों का शोषम व प्रमोशन लंबा खींचने के लिए डिप्टी प्रोड्यूसर जैसा पद निकाल दिया है.

अन्ना के आंदोलन से इंडिया टीवी का बैंड बजा, रिपोर्टरों को नोटिस

: चिटफंडियों, बिल्डरों, दलालों, सरकार समर्थकों, नान-न्यूज वालों के न्यूज चैनल धड़ाम हुए : खिसियाये इंडिया टीवी प्रबंधन ने अपने रिपोर्टरों पर निकाली भड़ास : अन्ना हजारे के समर्थन में जिस तरह पूरा देश उठ खड़ा हुआ है, उससे न्यूज चैनलों पर दबाव बहुत बढ़ गया है. कामेडी, भूत प्रेत, अंधविश्वास, अपराध, चिरकुटई आदि दिखाने का वक्त नहीं है. शुद्ध हार्ड न्यूज पर खेलने का दौर है.

बाबा रामदेव पर इंडिया टीवी वाले रजत शर्मा की टिप्पणी

Deshpremi Bharatvanshi नामक किन्हीं सज्जन ने deshpremi.bharat@gmail.com मेल आईडी से ग्रुप में मीडिया के सैकड़ों लोगों को एक मेल किया है, जिसमें एक लेख है और लेखक के बतौर इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा का नाम है. चूंकि ये मेल रजत शर्मा की मेल आईडी या इंडिया टीवी की मेल आईडी से आफिसियली नहीं आया है, इसलिए ये कनफ्यूजन है कि वाकई ये लेख रजत शर्मा का है या नहीं.

आजतक अभीतक है नंबर तीन, नकवी और शैलेष का क्या होगा!

जो चैनल अपने शुरुआत से लेकर पिछले कुछ महीनों तक नंबर वन की कुर्सी पर आसीन रहा, यदाकदा के छिटपुट उदाहरणों-अपवादों को छोड़कर, वह अब लगातार तीसरे नंबर पर है. कभी खबरों, तेवर और सरोकार के मामले में भी नंबर वन माने जाना वाला यह न्यूज चैनल आजतक अब उन्हीं चूतियापों, कलाबाजियों और बेसिरपैर की खबरों व करतबों के लिए जाना जाता है जिसके लिए इंडिया टीवी कुख्यात व बदनाम है.

रजत-रितु पर न्यूज-एक्स का इमोशनल अत्याचार

‘इंडिपेंडेंट’ शब्द ने काफी आगे बढ़ाया : इस शब्द को हड़पने पर न्यूज-एक्स को नोटिस थमाया : नाम से क्या लेना, मेरा काम देखो यारों…!!! लेकिन कई बार नाम से बहुत कुछ लेना-देना होता है. नाम के चक्कर में कइयों का राम नाम सत्य हो जाता है तो कई एक दूसरे का सिर फोड़ देते हैं. नाम के चक्कर में ही इन दिनों इंडिया टीवी और न्यूज एक्स वाले भिड़े हैं. हुआ ये है कि न्यूज एक्स वालों ने हाल-फिलहाल अपना नाम बदलकर कर लिया है इंडिपेंडेंट मीडिया नेटवर्क. यही नाम है इंडिया टीवी को चलाने वाली कंपनी का, इंडिपेंडेंट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और इंडिपेंडेंट न्यूज सर्विस प्राइवेट लिमिटेड. ये दोनों कंपनियां रजत शर्मा की हैं. रजत शर्मा का इंडिपेंडेंट नाम से बहुत मोह इसलिए भी है क्योंकि यह नाम उन्हें काफी फला है.