फोटो जर्नलिस्ट राजेश ने ललित भनोट पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

कॉमनवेल्‍थ: मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में दी तहरीर : उत्‍तर मध्‍य सांस्‍कृतिक केन्‍द्र, इलाहाबाद के निदेशक के खिलाफ भी शिकायत : पहले से ही विवादित रहे कॉमनवेल्‍थ आर्गेनाइजिंग कमेटी पर एक और आरोप लगा है. यह आरोप लगाया है इलाहाबाद के फोटो जर्नलिस्‍ट राजेश कुमार सिंह ने. राजेश ने इलाहाबाद के सिविल लाइंस में दिए गए तहरीर में आरोप लगाया कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है.

राजेश कुमार सिंह ने पी7न्यूज ज्वाइन किया

[caption id="attachment_18108" align="alignleft" width="57"]राजेशराजेश[/caption]राजेश कुमार सिंह ने पी7न्यूज ज्वाइन कर लिया है. वे सहारा समय के मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल के हेड हुआ करते थे. सुमित रॉय के जमाने में इनकी तूती बोलती थी. उपेंद्र राय के दौर में किनारे किए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया.

12 लाख रुपये महीने तनख्वाह थी संजीव की

राजेश कुमार सिंह को तीन महीने की सेलरी देकर सहारा से कार्यमुक्त किया गया : आउटपुट हेड विनोद गु्प्ता को एनसीआर न्यूज चैनल का कार्यवाहक चैनल हेड बनाया गया : सहारा मीडिया से तीन खबरें हैं. पहली तो ये कि सहारा मीडिया के सीईओ और एडिटर इन चीफ पद से पिछले दिनों कार्यमुक्त हुए वरिष्ठ पत्रकार संजीव श्रीवास्तव ने चार महीने में सहारा से लगभग एक करोड़ रुपये सेलरी व ज्वायनिंग रकम के रूप में ले गए. सहारा से जुड़े सूत्रों ने भड़ास4मीडिया को जो दस्तावेज दिखाए हैं, उसके मुताबिक संजीव ने सहारा मीडिया ज्वाइन करने के लिए ज्वायनिंग एमाउंट के रूप में 50 लाख रुपये आते ही लिए थे. उनकी महीने की सेलरी 12 लाख रुपये तय हुई थी. चार महीने में 12 लाख रुपये के हिसाब से 48 लाख रुपये सेलरी के हुए. इस तरह करीब 98 लाख रुपये, जो एक करोड़ से कुछ ही कम है, सहारा मीडिया ने चार महीने में संजीव श्रीवास्तव को दिए. सूत्रों के मुताबिक सहारा में ये परंपरा रही है कि बाहर से जब कोई चर्चित जर्नलिस्ट सहारा में लाया जाता है तो उसे अच्छी खासी रकम पेशगी और सेलरी के रूप में दी जाती है.

मनोज मनु सहारा समय (एमपी-सीजी) के हेड

सहारा समय न्यूज चैनल से खबर है कि मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल का नया हेड मनोज मनु को बना दिया गया है. मनोज मनु अभी तक नेशनल चैनल में एंकरिंग करते थे और वे मध्य प्रदेश में रिपोर्टिंग भी कर चुके हैं. पुण्य प्रसून वाजपेयी के समय में मनोज मनु को नेशनल में एंकर बनाया गया था. अभी तक मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल के हेड के रूप में राजेश कुमार सिंह काम देख रहे थे.