दैनिक जागरण, वाराणसी के डीएनई रजनीश कुमार त्रिपाठी 7 सितम्बर को हिंदुस्तानी बना जाएंगे. वे यहां न्यूज एडिटर के रूप में ज्वाइन करेंगे. दैनिक जागरण कार्यालय में आज उनका आखिरी दिन है. 23 साल से बनारस और इलाहाबाद की पत्रकारिता में सक्रिय रजनीश त्रिपाठी की गिनती तेवरदार पत्रकारों में होती है. रजनीश आज से करियर शुरू करने के बाद अमर उजाला उसके बाद दैनिक जागरण को अपनी सेवाएं दीं. कहा जा रहा है कि हिंदुस्तान ज्वाइन करने के साथ ही उनका बड़े बनारसी अखबारों में काम करने का ग्रैंड स्लैम पूरा हो जाएगा.
Tag: rajnish tripathi
दैनिक जागरण, मेरठ में हलचल, कई इधर-उधर
दैनिक जागरण, मेरठ से कई सूचनाएं आ रही हैं. सबसे बड़ी खबर तो यह है कि वरिष्ठ खेल पत्रकार और जनरल डेस्क इंचार्ज यशपाल ने इस्तीफा दे दिया है. उनके बारे में कहा जा रहा है कि जागरण प्रबंधन ने अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.