राज्य सभा टीवी में ज़्यादातर पदों पर पिछले दरवाज़े से इंट्री की तैयारी!

राज्यसभा टीवी चैनल में पिछले दरवाज़े से भर्ती की पुख्ता रणनीति तैयार कर ली गयी है. काफी माथा-पच्ची के बाद एक ऐसी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है जिसको लेकर कोई भी सवाल खडा ना हो सके. तमाम बड़े पदों पर पिछले दरवाज़े से अपने लोगों की नियुक्ति कराई जा चुकी है. जल्द ही कुछ और लोगों को भी पिछले दरवाज़े से लाने की तैयारी है जिसका खुलासा चैनल की लांचिंग के बाद होने वाला है.

ईटीवी वालों के पास राज्यसभा चैनल से पहुंचने लगा काल लेटर

ईटीवी, हैदराबाद से खबर है कि यहां कार्यरत लोगों के पास राज्यसभा चैनल के लिए लेटर आने शुरू हो गए हैं. ये लेटर असिसटेंट,एसोसिएट और सीनियर प्रोड्यूसर तक के लिए जारी किए गए हैं. ईटीवी के हेड ऑफिस से लेकर ब्यूरो तक में लोगों ने इन पदों के लिए आवेदन भरा था. इसकी लिखित परीक्षा के लिए लोगों को बुलाया जा रहा है. हैदराबाद में ईटीवी के चलने वाले चार क्षेत्रीय चैनलों के डेस्क पर काम करने वालों में से 20-25 लोगों को कॉल लेटर आए हैं.

 

प्रभात शुंगलू समेत कई लोग राज्यसभा टीवी से जुड़े

लोकसभा टीवी की तर्ज पर आने जा रहे राज्यसभा टीवी के लिए नियुक्तियों का दौर जारी है. खबर है कि प्रभात शुंगलू ने इस चैनल के साथ नई पारी शुरू कर दी है. वे पहले आईबीएन7 में थे लेकिन आंतरिक राजनीति से दुखी होकर उन्हें आईबीएन7 को छोड़ना पड़ा था. उसके बाद कई महीनों तक प्रभात ने स्वतंत्र पत्रकार और लेखक के बतौर काम किया. राज्यसभा टीवी में प्रभात शुंगलू का पद सीनियर असिस्टेंट एडिटर का है.

राजेश बादल – राजेंद्र तिवारी से सीख सको तो सीखो

: दोनों ने मुश्किल दिनों में हिम्मत नहीं छोड़ा, हार नहीं मानी, क्रिएटिव बने रहे : राजेश बादल राज्यसभा टीवी में वरिष्ठ पद पर पहुंचे तो राजेंद्र तिवारी प्रभात खबर को देंगे अपनी सेवाएं : इसलिए भी बधाई दें क्योंकि इन दोनों ने बीते महीनों में अपने करियर के सबसे मुश्किल दिन देखें हैं और आज वे फिर से नई पारी शुरू कर चुके हैं. एक ऐसी पारी जिसमें दोनों ने नई ऊंचाई हासिल की है. राजेंद्र तिवारी प्रभात खबर के साथ जुड़ गए हैं, लेकिन अप्रत्यक्ष तरीके से. उन्होंने विनिंग स्टोक्स नामक कंपनी ज्वाइन की है जो अपनी सेवाएं प्रभात खबर समेत कई अखबारों को मुहैया कराती है. यह मीडिया कंसल्टेंसी कंपनी है. इसके संस्थापक विप्लव बनर्जी हैं जो कई अखबारों में काम कर चुके हैं. इस कंपनी के न्यूज पार्ट, कंटेंट पार्ट के सर्वेसर्वा बनाए गए हैं राजेंद्र तिवारी. कंपनी की तरफ से राजेंद्र तिवारी प्रभात खबर, रांची में जाकर कई मोर्चों पर काम करने लगे हैं. सोच सकते हैं कि जो शख्स हिंदुस्तान, रांची में शीर्ष पद पर रहा हो और वह उसी रांची शहर में प्रभात खबर जैसे अखबार से जुड़ जाए तो इसका जबर्दस्त फायदा प्रभात खबर को मिलेगा. न्यूज रूम ट्रेनिंग से लेकर विरोधी अखबारों से उम्दा कंटेंट देने के गुर राजेंद्र तिवारी प्रभात खबर के लोगों को सिखाएंगे. तो राजेंद्र तिवारी ने प्रभात खबर ज्वाइन किया है, लेकिन अलग तरीके से, अलग कंपनी के जरिए.

उर्मिलेश बने राज्यसभा टीवी के चैनल हेड

[caption id="attachment_18239" align="alignleft" width="79"]उर्मिलेशउर्मिलेश[/caption]वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश को नए लांच होने वाले राज्यसभा टीवी का चैनल हेड बनाया गया है. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों ने भड़ास4मीडिया को जो जानकारी दी उसके मुताबिक उर्मिलेश का नाम राज्यसभा टीवी के चैनल हेड के रूप में फाइनल हो चुका है. उन्हें एक्जीक्यूटिव एडिटर का पद दिया गया है. वे कंटेंट, कोआर्डिनेशन से लेकर चैनल संचालन के सभी संपादकीय शाखाओं के प्रमुख होंगे.

राज्‍यसभा चैनल में ईपी व टेक्निकल हेड की वैकेंसी

राज्यसभा चैनल को लांच करने की तैयारी तेज हो गई है. एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के पद के लिए यहां वैकेंसी है. 35 से 55 साल की उम्र वाले और पत्रकारिता में 15 साल का अनुभव रखने वाले इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 22 सितम्‍बर है.