आलोक तोमर को यह सच्ची श्रद्धांजलि नहीं है

यशवंतजी, आलोक तोमर की याद में आयोजित प्रोग्राम ”यादों में आलोक” काबिले तारीफ था. हॉल तक मुझे ले जाने में आप के अनुरोध से अधिक आलोक तोमर के नाम-काम ने प्रेरित किया. बोलना मैं भी चाहता था लेकिन सिर्फ एक वजह से रुक गया. वजह थी आलोक भाई की एक नसीहत जो  उन्होंने मुझे दी थी. कर नहीं सकते तो बोलो मत. लोग गंभीरता से नहीं लेंगे.

हमारा महानगर के दिल्ली संस्करण पर ताला

दुखद खबर है. हमारा महानगर का दिल्ली संस्करण आज से बंद कर दिया गया है. प्रबंधन की तरफ से अचानक और गुपचुप तरीके से उठाए गए इस कदम से इस अखबार में काम करने वाले मीडियाकर्मी सकते में हैं. सूत्रों के मुताबिक आज जब सुबह लोग आफिस पहुंचे तो दिल्ली संस्करण के बंद किए जाने की सूचना चस्पा मिली और गेट पर ताला लगा मिला. बताया जा रहा है कि करीब 25 पत्रकार और करीब 50 अन्य विभागों के लोग बेरोजगार हो गए हैं. इन मीडियाकर्मियों ने हमारा महानगर के मालिकों की इस नीच हरकत की निंदा की और उचित मुआवजा न मिलने तक आंदोलन चलाने का ऐलान किया है.

‘पीपली लाइव’ में न्यूज चैनलों का आतंकवाद

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आतंकवाद पर सीधा प्रहार है फिल्म ‘पीपली लाइव’। जिस तरह आतंकवादी आम लोगों का जीना हराम कर देते हैं, ठीक उसी तरह कोई घटना घटित होने पर उससे जुड़े व्यक्ति और उसके परिवार वाले का जीना टीवी चैनल वाले हराम कर देते हैं।

शीला ने मीडिया को दुत्कारा, फिर पुचकारा

संदीप ठाकुरगत 18 मई को एक तुगलकी फरमान जारी कर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने प्लेयर बिल्डिंग (दिल्ली सचिवालय) के तीसरी मंजिल पर प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इस घटना के एक हफ्ते बाद उसी शीला दीक्षित को मीडिया से माफी मांगनी पड़ी। मुख्यमंत्री ने बुधवार 26 मई को मीडिया वालों को संवाद के लिए अपने दफ्तर में आमंत्रित किया और उनसे माफी मांगी।

टेलीकॉम मंत्री राजा के खिलाफ जांच बंद

[caption id="attachment_17450" align="alignleft" width="71"]संदीप ठाकुरसंदीप ठाकुर[/caption]हाई-प्रोफाइल महिला दलाल नीरा राडिया फोन टेप मामले से चर्चा में आए दूरसंचार मंत्री ए. राजा को प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर उनके विभाग तक के आला अधिकारी बचाने में जुट गए हैं। ऊपर से आए मौखिक निर्देश के बाद मंत्री के खिलाफ चल रही सीबीआई और आयकर विभाग ने जांच की रफ्तार बेहद सुस्त कर दी है। ए.राजा के मामले से जुड़ी तमाम फाइलें वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले ली हैं।