‘खबर लेने आ गया आजतक’

[caption id="attachment_15833" align="alignleft"]संजय कुमार सिंहसंजय कुमार सिंह[/caption]15 सितंबर 2009 को अगर दूरदर्शन ने 50 साल पूरे कर लिए तो भारत से अपलिंक किया जाने वाला पहला उपग्रह चैनल आज तक 31 दिसंबर 2009 को 10 साल का हो जाएगा। दूरदर्शन को अगर 4 लाख रुपए में शुरू किया गया था तो 40 साल बाद आज तक को 60 करोड़ रुपए के निवेश से शुरू किया गया था। पेश है आज तक शुरू किए जाने पर जारी की गई विज्ञप्ति, जस का तस :