अतुल माहेश्वरी के निधन के कई महीनों बाद अमर उजाला में बड़ा उलटफेर हुआ है. राजुल माहेश्वरी अब पूरी तरह फार्म में आ गए दिखते हैं. खबर है कि अमर उजाला, मेरठ के संपादक सूर्यकांत द्विवेदी को नोएडा आफिस से अटैच कर दिया गया है और नए संपादक के रूप में मेरठ शंभूनाथ शुक्ला को भेजा जा रहा है. शंभूनाथ शुक्ला अमर उजाला में कानपुर के संपादक रहे चुके हैं. इन दिनों नोएडा और दिल्ली देख रहे थे.