अमर उजाला में बड़े पैमाने पर उलटफेर, कई संपादक इधर-उधर

अतुल माहेश्वरी के निधन के कई महीनों बाद अमर उजाला में बड़ा उलटफेर हुआ है. राजुल माहेश्वरी अब पूरी तरह फार्म में आ गए दिखते हैं. खबर है कि अमर उजाला, मेरठ के संपादक सूर्यकांत द्विवेदी को नोएडा आफिस से अटैच कर दिया गया है और नए संपादक के रूप में मेरठ शंभूनाथ शुक्ला को भेजा जा रहा है. शंभूनाथ शुक्ला अमर उजाला में कानपुर के संपादक रहे चुके हैं. इन दिनों नोएडा और दिल्ली देख रहे थे.

तीन खबरों का खंडन

: ‘सॉरी’ : भड़ास4मीडिया पर प्रकाशित तीन खबरों में करेक्शन है. इन करेक्शन को प्रकाशित कराया जा रहा है. इसे खंडन भी समझ सकते हैं. इसे माफीनामा भी मान सकते हैं. जिन तीन खबरों पर कुछ आपत्तियां आईं, पड़ताल करने पर ये आपत्तियां सही पाई गईं. इसलिए यहां करेक्शन दिया जा रहा है. ये तीन करेक्शन इस प्रकार हैं-

फिलहाल शंभूनाथ पहुंचे लखनऊ, चार्ज लिया

अमर उजाला, लखनऊ का रेजिडेंट एडिटर कौन होगा, इसको लेकर कई तरह के कनफ्यूजन पैदा हो गए हैं। पहले यह तय था कि प्रताप सोमवंशी के लखनऊ का चार्ज संभालने से मना करने के बाद उदय कुमार अशोक पांडेय की जगह नए आरई होंगे लेकिन नए घटनाक्रम के हिसाब से अमर उजाला, नोएडा में कार्यरत शंभूनाथ शुक्ला को प्रबंधन ने निर्देश दिया है कि वे लखनऊ जाकर अशोक पांडेय को रिलीव कर दें। सूत्रों के मुताबिक शंभूनाथ शुक्ला लखनऊ पहुंच गए हैं और उन्होंने प्रबंधन के कहे अनुसार अशोक पांडेय से कार्यभार ग्रहण कर उन्हें रिलीव भी कर दिया है पर आरई के रूप में शंभूनाथ शुक्ला ही कार्य करेंगे या फिर उन्हें तात्कालिक व्यवस्था के तहत वहां भेजा गया है, यह अभी पता नहीं चल पा रहा है।