अनिल अब्राहम की सहारा में वापसी से संबंधित अफवाह सच निकली. सहाराश्री सुब्रत राय के हस्ताक्षरों से जारी एक पत्र सहारा मीडिया के सभी कार्यालयों में चस्पा कर दिया गया है. उसकी एक प्रति भड़ास4मीडिया के पास भी है. इस पत्र के मुताबिक अनिल पर जो आरोप लगे थे, वे झूठे पाए गए. उन पर लगे आरोपों की जांच पूरी होने और आरोप निराधार होने के बाद उन्हें फिर से पुराने पद पर ससम्मान वापस किया जा रहा है. पत्र ये है-
Tag: subrat rai
नहीं मिली सुब्रत राय को हाईकोर्ट से राहत
: हाईकोर्ट ने सभी याचिकाएं सूचीबद्ध करने का दिया आदेश : अब जुलाई में इन पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट : ओपी श्रीवास्तव समेत 11 लोगों ने दायर की थीं याचिकाएं : गोमती नगर में दर्ज एफआईआर पर पुलिस की कार्रवाई शुरू : लखनऊ : सहारा प्रमुख सुब्रत राय के गले में फंसा हाईकोर्ट का फंदा फिलहाल निकलता नहीं दिख रहा है। हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दायर और बाद में बचाव में पड़ीं करीब दर्जन भर याचिकाओं को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। मामले की सुनवाई अब जुलाई में होगी।
सहारा से स्वतंत्र मिश्रा और अनिल अब्राहम सस्पेंड
: उपेंद्र राय एंड कंपनी की ताकत बढ़ी : सहारा ग्रुप से दो बड़ी खबरें हैं. स्वतंत्र मिश्रा और अनिल अब्राहम को सस्पेंड कर दिया गया है. स्वतंत्र मिश्रा के बारे में पता चला है कि उन्हें 19 मई को ही सस्पेंड कर दिया गया था. उनके सहारा के किसी भी आफिस में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई है. स्वतंत्र के पास कंपनी का जो कुछ सामान था, सभी ले लिया गया है.
सहारा का संकट और शिवराज का विज्ञापन
सहारा के संकट के दिनों में शिवराज सरकार के एक विज्ञापन ने उसके निवेशकों को सावधान कर दिया है. कहते हैं कि संकट आए तो अपने भी मुंह फेर लेते हैं. ऐसा ही हाल सहारा ग्रुप का है. मध्य प्रदेश में सहारा को राज्य सरकार हर महीने करीब पचास लाख का विज्ञापन देती है. और इतना ही विज्ञापन छत्तीसगढ़ से भी मिल जाता है.
बेसहारा होने की राह पर चल पड़ा है सहारा समूह!
भर पेट विज्ञापन दे देकर मीडिया हाउसों का मुंह बंद करने में अब तक सफल रहे सहारा समूह के खिलाफ न जाने क्यों एचटी ग्रुप के अखबार सच्चाई का प्रकाशन करने में लग गए हैं. यह सुखद आश्चर्य की बात है. हो सकता है हिंदुस्तान को सहारा समूह से नए विज्ञापन दर पर बारगेन करना हो या फिर शोभना भरतिया व सुब्रत राय में किसी बात को लेकर तलवारें खिंच गई हों.
इन महानुभावों ने सुब्रत राय सहारा को ही चूना लगाने की हिम्मत दिखा दी!
ठगी और चोरी के सैकड़ों-हजारों किस्से जिस सुब्रत राय सहारा के नाम से जुड़े हों और जिसने कई तरह के दंद-फंद के जरिए सहारा समूह नामक विशाल साम्राज्य खड़ा कर दिया हो और जो अपने विरोधियों को परास्त करने के लिए किसी भी लेवल पर जाने के लिए कुख्यात हो, उस सुब्रत राय सहारा को कोई चूना लगाने की सोच ले तो उसे वाकई हिम्मती कहा जाएगा.
सहारा की याचिका पर सेबी को नोटिस जारी
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सहारा इंडिया रियल एस्टेट को आम जनता से पैसा उगाहने पर रोक लगाने वाली सेबी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सेबी और कंपनी रजिस्ट्रार को नोटिस जारी किया. यह आदेश न्यायमूर्ति डीपी सिंह व न्यायमूर्ति वीके दीक्षित की दो सदस्यीय खंडपीठ ने दिया. इस मामले की अगली सुनवाई एक दिसंबर को होगी.
सेबी ने सहारा समूह को दिया जोर का झटका
अपने राजनीतिक ताल्लुकात, बॉलीवुड सितारों से नजदीकी और रहस्यमय चेयरमैन सुब्रत रॉय के लिए मशहूर सहारा समूह को कैपिटल मार्केट नियामक सेबी ने जोर का झटका जोर से ही दे दिया है। सेबी ने रॉय और सहारा के कुछ अन्य निदेशकों पर प्रतिभूति जारी कर रकम जुटाने पर पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा समूह की दो कंपनियों को कारण बताओ नोटिस भेजकर सवाल किया गया है कि क्यों न उन्हें 5,000 करोड़ रुपए रिफंड करने के निर्देश दिए जाएं, जिनका इंतजाम उन्होंने अब तक किया है। यह कदम समूह की रियल एस्टेट इकाई सहारा प्राइम सिटी के बहुप्रतीक्षित आईपीओ पर सवाल खड़ा करता है, जिस पर सितंबर 2009 से ही तलवार लटक रही है।