अमर उजाला में बड़े पैमाने पर उलटफेर, कई संपादक इधर-उधर

अतुल माहेश्वरी के निधन के कई महीनों बाद अमर उजाला में बड़ा उलटफेर हुआ है. राजुल माहेश्वरी अब पूरी तरह फार्म में आ गए दिखते हैं. खबर है कि अमर उजाला, मेरठ के संपादक सूर्यकांत द्विवेदी को नोएडा आफिस से अटैच कर दिया गया है और नए संपादक के रूप में मेरठ शंभूनाथ शुक्ला को भेजा जा रहा है. शंभूनाथ शुक्ला अमर उजाला में कानपुर के संपादक रहे चुके हैं. इन दिनों नोएडा और दिल्ली देख रहे थे.

अमर उजाला का एक और संपादक हिंदुस्तान गया

[caption id="attachment_16303" align="alignleft"]केके उपाध्यायकेके उपाध्याय[/caption]अमर उजाला, बरेली के स्थानीय संपादक केके उपाध्याय के बारे में खबर है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। वे हिंदुस्तान जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे हिंदुस्तान, बरेली के स्थानीय संपादक बनाए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक वे 20 नवंबर को हिंदुस्तान ज्वाइन करेंगे। सूत्रों का कहना है कि केके उपाध्याय ने अमर उजाला प्रबंधन को अपने हिंदुस्तान जाने के बारे में पहले ही बता दिया था। शायद, इसी के तहत सुनील शाह को राष्ट्रीय सहारा से इस्तीफा दिलाकर अमर उजाला ज्वाइन कराया गया। सुनील शाह अमर उजाला, बरेली में लंबे समय तक वरिष्ठ भूमिका में रह चुके हैं। सुनील शाह को अमर उजाला में शशि शेखर की सर्वोच्चता के दौर में इस्तीफा देना पड़ा था।

सुनील शाह ने इस्तीफा दिया, अमर उजाला लौटेंगे

[caption id="attachment_16288" align="alignleft"]सुनील शाहसुनील शाह[/caption]राष्ट्रीय सहारा, देहरादून के समाचार संपादक सुनील शाह ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक वे अमर उजाला में वापस लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि अमर उजाला प्रबंधन शशि शेखर के जाने के बाद से अपने पुराने लोगों से लगातार संपर्क में है और अब एक-एक कर उनकी घर वापसी कराई जा रही है। सुनील शाह अमर उजाला, बरेली में लंबे समय तक कार्यरत रहे हैं। वे निदेशक राजुल माहेश्वरी के करीबी लोगों में माने जाते हैं।