दीवाली के वक्त न्यूज चैनलों में बड़े उठापटक का दौर

एक दूसरे को टीआरपी में पटखनी देने के चक्कर में जुटे न्यूज चैनलों के बीच बेहतर स्टाफ रखने को लेकर उथल-पुथल मची हुई है. कई लोग इधर-उधर आ जा रहे हैं और कई लोगों से बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. सहारा समय में लंबे समय तक कार्यरत संजय ब्राग्टा को इंडिया टीवी ने अपने यहां ज्वाइन कराया तो आईबीएन7 में कार्यरत प्रबल प्रताप सिंह आजतक न्यूज चैनल में जाने की तैयारी कर चुके हैं.

अनुराधा चला चुकीं चैनल, न्यूज24 फिर अजीत अंजुम के हवाले

न्यूज24 के नाटक का अंत हो गया. दर्जनों पत्रकारों के करियर का नाश करने के बाद न्यूज24 प्रबंधन अंततः अपनी औकात में आ गया. कई जूनियर व कुछ सीनियरों की छोटी सी टीम के जरिए संचालित हो रहे न्यूज24 की कमान फिर से अजीत अंजुम के हाथ सौंप दी गई है. इस संबंध में आंतरिक मेल जारी कर दिया गया है. बीच में अजीत अंजुम को चैनल की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था और चैनल की पूरी कमान सुप्रिय प्रसाद को सौंप दी गई थी.

सुप्रिय प्रसाद का न्यूज 24 से इस्तीफा

[caption id="attachment_19538" align="alignleft" width="74"]सुप्रिय प्रसादसुप्रिय प्रसाद[/caption]एक बड़ी खबर न्यूज24 से आ रही है. इस चैनल के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया है. सुप्रिय इन दिनों करीब करीब चैनल हेड की हैसियत में न्यूज24 का काम देख रहे थे. सुप्रिय न्यूज24 के साथ इस चैनल की लांचिंग से जुड़े हुए थे. इस्तीफे के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है.