[caption id="attachment_17339" align="alignleft" width="99"]स्वर्गीय ओमप्रकाश तपस[/caption]बात छह साल पहले की है। कई दिनों बाद ओम प्रकाश तपस से मुलाकात हुई थी। वह अपने नवभारत टाइम्स के दफ्तर से लौटकर आईटीओ से पैदल ही दरियागंज के मेरे दफ्तर में हाजिर हुए। काम निपटाकर मैं उनके साथ निकला। वे बोले, आईटीओ तक पैदल चलते हैं। थोड़ा ही चले कि एक आइसक्रीम वाली रेहड़ी दिखी।
Tag: tapas
नभाटा वाले तपस जी चले गए
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश तपस हमारे बीच नहीं रहे. उनका कल रात में निधन हो गया. जनसत्ता के रेजीडेंट एडिटर रह चुके वरिष्ठ पत्रकार बनवारी के छोटे भाई ओमप्रकाश तपस ने कुछ वर्षों पहले ही नवभारत टाइम्स से वीआरएस लिया था.