औकात नहीं भूलना चाहिए : उदयन मुखर्जी

[caption id="attachment_17077" align="alignleft" width="187"]अपने चैनल पर अपने ही चैनल का गुणगान और विरोधी चैनल के सत्यानाश का पाठ करते उदयन मुखर्जीअपने चैनल पर अपने ही चैनल का गुणगान और विरोधी चैनल के सत्यानाश का पाठ करते उदयन मुखर्जी[/caption]ब्लूमबर्ग-यूटीवी का बिना नाम लिए सीएनबीसी टीवी18 के मैनेजिंग एडिटर उदयन मुखर्जी ने अपने चैनल पर एक कार्यक्रम में जो-जो घटिया बातें अपने इस प्रतिद्वंद्वी चैनल के लिए कही हैं, वह वाकई शर्मनाक है. शायद यही वजह है कि ब्लूमबर्ग-यूटीवी वालों ने उदयन पर 500 करोड़ का मानहानि का दावा ठोंका है. यूट्यूब पर मौजूद वीडियो क्लिप को देखने से पता चलता है कि उदयन मुखर्जी धाराप्रवाह गति से अपने चैनल की जय-जयकार किए जा रहे थे और प्रतिद्वंद्वी को झूठा, मक्कार, धोखेबाज… जाने क्या क्या बता रहे थे.

मैनेजिंग एडिटर से 500 करोड़ का हर्जाना मांगा

दो न्यूज चैनल टीआरपी होड़ में एक दूसरे से इस कदर लड़ पड़ेंगे, अंदाजा न था. खुद को नंबर वन  बताने की होड़ में एक दूसरे की चड्ढी उतारने का दौर चला फिर कोर्ट-कचहरी की नौबत आ गई है. सीएनबीसी टीवी18 के मैनेजिंग एडिटर उदयन मुखर्जी को ब्लूमबर्ग-यूटीवी की तरफ से 500 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा गया है. दोनों चैनलों में लड़ाई इस बात की है कि बजट वाले दिन नंबर वन बिजनेस चैनल कौन था. टैम वाले टामियों ने सीएनबीसी टीवी18 को नंबर वन बताया है जबकि ए-मैप ने ब्लूमबर्ग-यूटीवी को. ब्लूमबर्ग-यूटीवी के लोगों ने ए-मैप की रेटिंग को आधार बना नंबर वन का गान शुरू किया.