[caption id="attachment_18294" align="alignleft" width="309"]वीएन राय[/caption]: इंटरव्यू : वीएन राय, कुलपति (महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय) : विभूति नारायण राय का इंटरव्यू, वादे के अनुरूप प्रकाशित किया जा रहा है लेकिन इसे टेक्स्ट फार्म में नहीं दे पा रहे हैं, इसके लिए माफी चाहता हूं. वेब मीडिया की खासियत है कि इसमें प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और रेडियो, सभी मीडिया माध्यम समाहित हैं. सो, यह तय किया कि अगर वीडियो फार्मेट में इंटरव्यू है तो इसे टेक्स्ट में रूपांतरित करने जैसा थोड़ा मुश्किल काम क्यों किया जाए. दूसरे, वीडियो या इलेक्ट्रानिक फार्मेट जब अपने आप में कंप्लीट फार्मेट है तो उसका प्रिंट फार्म क्यों जनरेट किया जाए. सो, जस का तस रख दिया गया है पूरा इंटरव्यू. और, इसी बहाने भड़ास4मीडिया के इंटरव्यू सेक्शन में ये पहला वीडियो इंटरव्यू प्रकाशित करने का नया रिकार्ड भी कायम हो रहा है.
Tag: vibhuti narayan rai
अनिल चमड़िया अनैतिक टीचर : वीएन राय
[caption id="attachment_16827" align="alignleft"]वीएन राय[/caption]अनिल चमड़िया ने इंट्रेस एक्जाम में हेरीफेरी की जिसके कारण परीक्षा कैंसिल करानी पड़ी : जांच कमेटी की रिपोर्ट आते ही अनिल राय अंकित पर कार्रवाई होगी : मेरे जीवन में ऐसी स्थिति आएगी, इसकी मैंने कल्पना नहीं की थी : जिन लोगों के स्वार्थ मुझसे पूरे नहीं हो पाए वही लोग आरोप लगा रहे हैं : एक पक्षीय रिपोर्टिंग और गाली-गलौज की भाषा के चलते ब्लागों की विश्वसनीयता कम हो रही है : इतने ही दलितवादी हैं तो ब्लाग वाले अपने ब्लागों का संपादक किसी दलति को क्यों नहीं बना लेते? : वर्धा स्थित महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति विभूति नारायण राय इन दिनों दिल्ली आए हुए हैं. इसी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर अनिल चमड़िया को हटाए जाने के मामले में वे आजकल चर्चा में हैं. आज सुबह जब उनका फोन आया तो अनिल चमड़िया प्रकरण पर उनसे कई बातें हुईं. उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए. पेश है बातचीत के अंश-