इलेक्ट्रानिक मीडिया में इन दिनों विनोद कापड़ी को लेकर चर्चाओं और अफवाहों का दौर जारी है. कहा जा रहा है कि वे आजतक जा रहे हैं. इसकी चर्चा तब शुरू हुई जब आजतक से कमर वहीद नकवी के रिटायर होने की चर्चाएं शुरू हुईं. पर भड़ास4मीडिया से बातचीत में विनोद कापड़ी ने आजतक जाने की चर्चाओं को अफवाह और निराधार करार दिया. उन्होंने कहा कि न तो मैं इंडिया टीवी छोड़ रहा हूं और न कहीं किसी दूसरे जगह ज्वाइन करने का विचार है.
Tag: yashwant rana
महुआ में आजतक से रंजीत पहुंचे, आउटपुट हेड बने
: न्यूज24 से नरेश बिसेन जाएंगे महुआ : महुआ में पुराने लोगों को साइड लाइन किए जाने या हटाए जाने के क्रम में ताजी सूचना है कि यशवंत राणा और भूपेंद्र नारायण भुप्पी की टीम ने आजतक में कार्यरत रंजीत कुमार सिंह को महुआ में आउटपुट हेड के तौर पर ज्वाइन कराकर अभी तक महुआ में आउटपुट हेड का काम देख रहे विनोद पांडेय को बाहर किए जाने का रास्ता बना दिया है. रंजीत आजतक में एसोसिएट सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थे. रंजीत स्टार न्यूज और बीएजी फिल्म्स में भी काम कर चुके हैं.
न्यूज24 को झटके का क्रम जारी, विवेक प्रकाश भी गए महुआ
: कहीं एक डूबते जहाज से दूसरे डूबते जहाज में तो नहीं चढ़ रहे हैं ये पत्रकार? : यशवंत राणा ने लगता है कि न्यूज24 को निपटाने की तैयारी कर ली है. आजतक से इस्तीफा देकर न्यूज24 लांच कराने वाले सुप्रिय प्रसाद के न्यूज24 से इस्तीफा देने के बाद आज तक से महुआ पहुंचे यशवंत राणा ने आजतक से न्यूज24 गए बाकी लोगों का इस्तीफा दिलवाना शुरू किया है. आरसी शुक्ला, विकास मिश्र के बाद अब एक और महत्वपूर्ण विकेट न्यूज24 से गिरा है. इनका नाम है विवेक प्रकाश.
महुआ न्यूज चैनल के हिस्से हो गए भूपेंद्र नारायण सिंह भुप्पी!
आजतक से हटाए गए पत्रकार भूपेंद्र नारायण सिंह भुप्पी के बारे में सूचना है कि वे महुआ न्यूज चैनल से जुड़ गए हैं. सूत्रों ने बताया कि कल महुआ के नोएडा स्थित कार्यालय में ब्यूरो चीफों की मीटिंग बुलाई गई थी. इस मीटिंग में यशवंत राणा के साथ भूपेंद्र नारायण सिंह भुप्पी भी शामिल हुए. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि महुआ के मैनेजमेंट से यशवंत राणा की बात कराने और इस चैनल को ज्वाइन कराने में भुप्पी की प्रमुख भूमिका रही है.