Connect with us

Hi, what are you looking for?

हलचल

ताज प्रेस क्लब के लिए 58 पर्चे दाखिल

तमाम विवादों और उठापटक के बीच आखिरकार ताज प्रेस क्लब, आगरा के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शहर के पत्रकारों में प्रेस क्लब पर कब्जे के लिए जोर-आजमाइश शुरू हो गई है। चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी प्रमुख संस्थानों के पत्रकार इस चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव की तारीख चार अप्रैल तय की गई है। रविवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। अंतिम विभिन्न पदों के लिए 43 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। शनिवार को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 15 पर्चे भरे गए थे। इस तरह दो दिनों में कुल 58 पर्चे भरे गए हैं।

<p align="justify">तमाम विवादों और उठापटक के बीच आखिरकार ताज प्रेस क्लब, आगरा के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शहर के पत्रकारों में प्रेस क्लब पर कब्जे के लिए जोर-आजमाइश शुरू हो गई है। चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी प्रमुख संस्थानों के पत्रकार इस चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव की तारीख चार अप्रैल तय की गई है। रविवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। अंतिम विभिन्न पदों के लिए 43 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। शनिवार को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 15 पर्चे भरे गए थे। इस तरह दो दिनों में कुल 58 पर्चे भरे गए हैं।</p>

तमाम विवादों और उठापटक के बीच आखिरकार ताज प्रेस क्लब, आगरा के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शहर के पत्रकारों में प्रेस क्लब पर कब्जे के लिए जोर-आजमाइश शुरू हो गई है। चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी प्रमुख संस्थानों के पत्रकार इस चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव की तारीख चार अप्रैल तय की गई है। रविवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। अंतिम विभिन्न पदों के लिए 43 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। शनिवार को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 15 पर्चे भरे गए थे। इस तरह दो दिनों में कुल 58 पर्चे भरे गए हैं।

पिछले दो दिनों में अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ लोगों ने नामांकन पत्रों के कुल 10 पर्चे दाखिल किए। उपाध्यक्ष पद के लिए नौ, महासचिव पद के लिए छह, कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन तथा कार्यसमिति पद के लिए 19 लोगों ने पर्चे दाखिल किए। सचिव पद के लिए 11 लोगों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। 29 मार्च को पूर्वाह्न 11 से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30 मार्च को दोपहर बाद तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

नामांकन दाखिल करने वालों में अध्यक्ष पद के लिए अमी आधार निडर (दो सेट), ओम ठाकुर, अजय शर्मा, विजय शर्मा (दो सेट), अधर कुमार शर्मा, गजेंद्र यादव, अनिल शर्मा और राजेश मिश्रा हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए अधर कुमार शर्मा, अनिल दीक्षित, राजा बाबू अग्रवाल, अजय शर्मा, राजेश दीक्षित, अरुण रावत, मनोज मिश्रा, रूपेश कुमार सिंह, अशोक अग्निहोत्री ने नामांकन दाखिल किया। महासचिव पद के लिए अमी आधार निडर, कमल अग्रवाल (दो सेट), अजय शर्मा, उपेंद्र शर्मा और अशोक अग्निहोत्री ने नामांकन दाखिल किए। सचिव पद के लिए राजा बाबू अग्रवाल, सुनीत कुलश्रेष्ठ, मुनींद्र शंकर त्रिवेदी, डा. एमसी शर्मा, केपी सिंह, डा महाराज सिंह परिहार, नरेंद्र प्रताप सिंह, यतीश लवानिया, अनिल गर्ग, पवन तिवारी, मोहन लाल जैन ने पर्चे भरे। कोषाध्यक्ष पद के लिए आशीष भटनागर, महेश धाकड़ और शिवकुमार भार्गव सुमन ने पर्चे दाखिल किए। कार्यसमिति सदस्य के लिए शिव कुमार भार्गव सुमन, प्रदीप खंडेलवाल, वीरेंद्र गोस्वामी, केपी सिंह, भुवनेश श्रोत्रिय, डा प्रदीप कुमार अग्रवाल, अनिल गर्ग, लाखन सिंह बघेल, अनूप जिंदल, पुनीत टंडन, जय सिंह वर्मा, संदीप जैन, दीक्षांत तिवारी, डा एमसी शर्मा, आदर्शनंदन गुप्त, मोहन लाल जैन, पीके शर्मा, अरुण रावत और प्रदीप कुमार रावत ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के समय प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ओम ठाकुर ने पर्चे बांट कर इस प्रक्रिया को रोकने की खुलेआम मांग की। उन्होंने ऐसा नहीं करने पर इस चुनाव को अदालत में चुनौती देने की भी धमकी दी। कुल मिला कर नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के समय सहमति और असहमित की राजनीति चलती रही। लेकिन लंबे समय बाद हो रहे चुनाव को लेकर अधिकतर पत्रकार खुश हैं। गौरतलब है कि प्रति दो वर्ष के बाद होने वाला यह चुनाव सात साल बाद हो रहा है।

Click to comment

0 Comments

  1. शशि सिंघल

    March 29, 2010 at 5:51 pm

    श्री ओम ठाकुर , विजय शर्मा , अजय शर्मा व अशोक अग्निहोत्री को बहुत – बहुत शुभकामनाएं । उम्मीद करती हूं कि सभी अपने प्रयासों में सफलता पाएं ।

  2. Brijesh Kumar Singh

    March 30, 2010 at 6:39 am

    Taj Press club me sachiv pad ke liye Indian photo journalist Associtation ne Yatish Lawania ko apana prtyashi Utara .
    ————————————————————————————-
    Agra – Agra ke Taj Press Club me chal rahi 20 pado ke liye chunav prakriya me agra ki eak matra Indian photo journalist Associtation ne Yatish Lawania ko apana prtyashi Utara hai , shri lawania ji Taj press club ke etihas me pehele photo journalist hai jo chunav lar rehe hai lawania ji photo journalist associetion me updyach pad per associetion ki seva ker rahe hai , hum sabhi unke chunav jitne ki kamna kerte hai , jisse taj press club bhi lawania ji netrtw me aur uchaiya chue .Hamari apil Taj press club ke sabhi mat datao se hai ki lawania ji ko jita ker photojourallist ke pratinidhitw kerne ka mouka de
    From—
    Brijesh Kumar Singh ANI (president )
    Pramendra Baba ( Maha sachiv )

  3. Ghanshyam krishana

    March 30, 2010 at 2:18 pm

    श्री विजय जी, ओम जी व अशोक जी आप सभी लोगो को बहुत-बहुत शुभकामनाये मुबारक हो।

  4. SURAJJ TIWARI

    April 3, 2010 at 8:29 pm

    बूढ़ों ने कुछ नहीं किया, अब नए लोगों की बारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement