Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

‘टाइम टुडे’ के भोपाल आफिस में बवाल

भोपाल से संचालित रीजनल न्यूज चैनल टाइम टुडे के आफिस में कर्मियों ने जमकर हंगामा किया है. खबर है कि चैनल के चीफ एडिटर रमेश लांबा के साथ हाथापाई भी हुई है पर रमेश लांबा मारपीट की किसी घटना से इनकार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आज तनख्वाह वितरण का दिन था. सबको चेक दिए जा रहे थे. ज्यादातर ने शिकायत की कि उन्हें कम सेलरी मिली हुई है.

<p style="text-align: justify;">भोपाल से संचालित रीजनल न्यूज चैनल टाइम टुडे के आफिस में कर्मियों ने जमकर हंगामा किया है. खबर है कि चैनल के चीफ एडिटर रमेश लांबा के साथ हाथापाई भी हुई है पर रमेश लांबा मारपीट की किसी घटना से इनकार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आज तनख्वाह वितरण का दिन था. सबको चेक दिए जा रहे थे. ज्यादातर ने शिकायत की कि उन्हें कम सेलरी मिली हुई है.</p> <p>

भोपाल से संचालित रीजनल न्यूज चैनल टाइम टुडे के आफिस में कर्मियों ने जमकर हंगामा किया है. खबर है कि चैनल के चीफ एडिटर रमेश लांबा के साथ हाथापाई भी हुई है पर रमेश लांबा मारपीट की किसी घटना से इनकार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आज तनख्वाह वितरण का दिन था. सबको चेक दिए जा रहे थे. ज्यादातर ने शिकायत की कि उन्हें कम सेलरी मिली हुई है.

किसी को कुछ दिन अब्सेंट दिखाकर सेलरी काटी गई थी तो किसी की सेलरी किसी और बहाने से काटी गई. कम सेलरी से खफा कर्मियों ने जब अपने चीफ एडिटर रमेश लांबा से वजह जानने का प्रयास किया तो लांबा बिगड़ गए. आरोप है कि रमेश लांबा ने दो महिला कर्मियों से बदतमीजी कर दी. इससे नाराज कुछ कर्मियों ने रमेश लांबा के साथ हाथापाई की.

रमेश लांबा ने भड़ास4मीडिया से बातचीत में मारपीट की किसी घटना से इनकार किया है. उन्होंने बवाल होने की बात को स्वीकार किया पर यह भी कहा कि कुछ लोग हैं जो माहौल खराब कर रहे हैं, इन्हें जल्द ही निकाल बाहर किया जाएगा. लांबा के मुताबिक कंपनी का मुख्यालय ग्वालियर में हैं. अटेंडेंस रजिस्टर की फोटोकापी हर माह ग्वालियर भेजी जाती है. उसी आधार पर सेलरी मिलती है. अगर कुछ गड़बड़ भी है तो उसे ठीक किया जा सकता है और इसकी प्रक्रिया है कि संबंधित व्यक्ति आवेदन लिखकर एचआर विभाग को दे दे. पर कुछ लोग किसी के बहकावे में आकर बवाल कराने पर आमादा हैं.

बताया जा रहा है कि चैनल से हाल-फिलहाल मनोज सैनी ने इस्तीफा दिया है. वे स्टेट ब्यूरो के हेड थे. पर रमेश लांबा का कहना है कि मनोज सैनी स्ट्रिंगर था और उसे निकाल दिया गया है. उसी के बहकावे पर कुछ लोग माहौल खराब कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि टाइम टुडे आफिस पर पुलिस आ गई है. कुछ लोगों ने आफिस में ताला लगाने का भी प्रयास किया है. रमेश लांबा का कहना है कि आफिस खुला हुआ है और वे खुद आफिस में हैं. तालाबंदी की बात बेवजह प्रचारित की जा रही है.

Click to comment

0 Comments

  1. राकेश कुमार

    July 12, 2010 at 2:25 pm

    टाईम टुडे के कर्मचारी बीते कई महीनों से लांबा नामक प्राणी से भारी नाराज हैं…..बात बात में बद्तमीजी करना तो लांबा की आदत थी. यहां तक की खुद को वो सर्वे सर्वा समझकर तानाशाही पर उतर आया था…..यदि कोई कर्मचारी कोई समस्या लेकर उसके पास जाता था तो परेशानी सुनना तो दूर वो ये कहता था कि तू कौन है तेरी औकात क्या है……ये हाल तो तब है जब बेचारे कर्मचारी तीन महीनों से तनख्वाह की आस में भी कड़ी मेहनत से काम कर रहे थे…..लेकिन जब सैलरी की बात पूछी जाती थी तो लांबा कहता था कि नेतागिरी कर रहे हो…..आज तो उसने हद ही कर दी…..लगभग सभी कर्मचारियों की सैलरी काटी गई है…..यही बात जानने कर्मचारी उसके पास गये थे….लेकिन वो बद्तमीजी पर आ गया….जिससे कर्मचारी भड़क गये….हांलाकि चैनल के सीएमडी ने मामला सुलझाने का भरोसा दिया….उनका कहना है कि चैनल की सर्जरी नए सिरे से की जायेगी…..वो जब अगले टूर में आऐंगे तो सब कुछ बदल चुका होगा…..लेकिन कर्मचारी लांबा के रहते काम करने को तैयार नहीं है…..फिलहाल इंतजार सीएमडी के फैसले का है…….क्योंकि वो ही चैनल के मुखिया हैं……उन्होंने चैनल की सारी जिम्मेदारी एच.आर हेड आर.पी सिंह को दे दी है…….

  2. ankit tiwari

    July 12, 2010 at 4:42 pm

    media ka such yahi hai.. log apni roty sekne ke fer me logo ke haath jalne ki parvah nahi karte hai.. katu satya badlav sambhav nahi h..take care friends!!!!!!!!

  3. susheel

    July 12, 2010 at 4:45 pm

    hi yueh toh every day ki baat hai…jab bhi naya channel aata hai tab is prakar ki ghastna hoti heerehti hai

  4. लोसा

    July 13, 2010 at 1:27 am

    commento ki bauchar ho rahi hai …chaapte kyu nahi kya ghooos mil chulki hai tumko bhi………………..
    patrakaar

  5. suresh sharma

    July 13, 2010 at 2:44 am

    मनोज सैनी ने अभी हाल ही में प्रकाश ति‍वारी और रमेश लांबा के खि‍लाफ एम पी नगर थाने मे चोरी और धोखाधडी करने का आरोप लगाया है। दरअसल सहारा से नि‍काले गए प्रकाश ति‍वारी, मनोज सैनी की अनुपस्‍ि‍थति‍ में टाईम टुडे पहुंचे और उनके कैबि‍न में रखी फाईले और महत्‍तवपूर्ण दस्‍तावेज गायब कर दि‍ए। इस बात की जानकारी जब मनोज को लगी तो मनोज ने प्रकाश और रमेश लांबा के खि‍लाफ थाने में आवेदन दे दि‍या। सोमवार को पुलि‍स भी इसी सि‍लि‍सले मे आई थी। कहा तो यह भी जा रहा है कि‍ प्रकाश पुलि‍स के सरंक्षण मे टाईम टुडे ज्‍वाईन करने पहुंचे थे। फि‍लहाल प्रकाश ति‍वारी ने टाईम टुडे में अपने आदमी रखना शुरू कर दि‍या है और इसका एक उदाहरण टाइम टुडे मे देखने का मि‍ल रहा है। प्रकाश ने यहां गीरीश नामक व्‍यक्‍ि‍त को मार्केटि‍ग हेड के रूप में रखदि‍या है जो पल पल की खबर प्रकाश को देता है। मनोज सैनी टाईम टुडे में स्ट्रिंगर था, यह कहना गलत है, रमेश लांबा जैसे ब्‍लेकमेलर ने ब्‍यूरों को स्ट्रिंगर बना दि‍या यह भी सौचने वाली बात है।

  6. satyajeet

    July 13, 2010 at 4:25 pm

    इस चैनल की शुरुआत ही दो ऐसे स्टींगरो से की गई थी जिनकी ख्याति सहारा समय में एक बड़े दलाल के तौर पर थी, यही वजह रही कि पिछले आठ महिने बीत जाने के बाद भी ये चैनल ना तो कोई कमाल कर पाया और ना ही मीडिया में अपनी कोई बेहतर जगह बना पाया। अब जब चैनल का मालिक इनसे अपना पिंड छुड़ाना चाहता है तो मनोज सैनी जैसे दलाला और अड़ीबाज़ पत्रकार, झुठे इलज़ाम लगाकर, दूसरो का भी भविष्य चौपट करना चाहते है। अगर इस चैनल में प्रकाश तिवारी जैसे सीनियर और दमदार पत्रकार आ रहे है तो ये इस चैनल से जुड़े् सभी मेहनती लोगो के भविष्य के लिए बेहतर होगा।

  7. narendra sharma

    July 13, 2010 at 5:11 pm

    ये तो होना ही था। चैनल के मालिक को उल्लू बनाकर, कब तक मनोज सैनी अपनी नाकाबिलियत छिपा पाते। पिछले लंबे समय से बड़े बड़े वायदे करने वाले वीरेन्द्र शर्मा तो चैनल के हेड का पद छोड़कर, क़ॉन्ट्रेक्ट रिपोर्टर बन, सहारा समय खिसक लिये, अब मनोज सैनी भी अपनी नाकामी के बावजूद, चैनल को छोड़ने को तैयार नही है। अब जब चैनल मालिक ने ही उन्हे निकाल बाहर किया तो अनर्गल आरोप लगा रहे है। ये वही मनोज सैनी है जिन्होने उज्जैन में रहकर, सब्बरवाल कांड की ग़लत रिपोर्टिंग कर, पत्रकारिता को लजा दिया था।

  8. pankaj tiwari

    July 13, 2010 at 5:30 pm

    Ab dekhna ye hai ki aage kya hona hai is media house me ….. Kya media ke nam par ye shoshan sahi hai yeh dekhne wali bat hai…. jis channel ka chief editor aisi harkat karta ho ….. waha log aaj kaise kam kar rahe the . n yeh ghatna padne ke bad me to ramesh lamba ko apna boriya bistar time today se le jane ki salah dunga . par is bat ka pata hona chaiye ki channel me itni politics hui kyu n iska zimedar kon hoga …..

  9. rajendra kashyap

    July 14, 2010 at 5:27 am

    yai bat bahut galata hai rajendra kashyap

  10. suresh singh

    July 15, 2010 at 8:58 am

    KHABAR HAI KI TIME TODAY KE BUREAU CHIEF AUR KAI REPORTER AUR CAMERAMAN NE KAAM BAND KAR DIYA HAI.BHOPAL BUREAU KO BAND KAR DIYA HAI, AB GWALIOR SE CHANAL KO CHALAYA JAYEGA. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement