आईबीएन और एनडीटीवी ने जी न्यूज को पीटा

Spread the love

सप्ताह 21वां, 17 मई से 23 मई 2009 तक : इस हफ्ते आईबीएन7 और एनडीटीवी इंडिया के लिए जश्न का वक्त है। आईबीएन7 चौथे नंबर का हिंदी न्यूज चैनल बन गया है। उसकी टीआरपी दहाई में पहुंच गई है। वहीं चौथे नंबर का चैनल जी न्यूज दहाई से इकाई में आकर पांचवें स्थान के लिए भी संघर्ष कर रहा है। संघर्ष इसलिए कि एनडीटीवी इंडिया और जी न्यूज के अंक बिलकुल बराबर हैं। दोनों की मार्केट हिस्सेदारी 9.1 फीसदी है। ऐसा जी न्यूज के पिछले हफ्ते के मुकाबले 1.2 अंक नीचे गिरने और एनडीटीवी इंडिया के 1.2 अंक उपर चढ़ने के चलते हुआ है। जी न्यूज का 1.2 अंक नीचे गिरना उसके लिए इतना खतरनाक साबित हुआ कि लंबे समय से जी न्यूज का पीछा कर रहे आईबीएन7 को आगे निकलने का मौका मिल गया। आईबीएन ने सिर्फ 0.7 अंक बढ़ाए हैं और उसकी कुल टीआरपी अब 10.3 पहुंच गई है। टीआरपी में इस कदर पतन से जी न्यूज के न्यूज रूम में मायूसी, अवसाद और अफरा-तफरी का आलम है। 

कई तरह के आंतरिक बदलावों, छंटनी, घाटा, आरोपों को झेल रहे एनडीटीवी ग्रुप के लिए यह हफ्ता वाकई संतोष प्रदान करने वाला है। बहुत दिनों बाद एनडीटीवी पांचवें नंबर पर पहुंचा है और अगर अगले हफ्ते जी न्यूज इसी तरह लूज करता रहा तो एनडीटीवी वह काम कर जाएगा जो पिछले कई वर्षों से नहीं कर पा रहा था। कहा जा सकता है कि एनडीटीवी अब अपनी टीआरपी के जरिए आलोचकों का मुंह बंद करने की तैयारी में है। इस हफ्ते एक खासबात रही उपर के सभी तीनों बड़े न्यूज चैनलों की टीआरपी में पतन। खासकर आज तक को तो सबसे ज्यादा पूरे तीन अंक खोने पड़े हैं। डेढ़ अंक स्टार ने खाया है तो आधा अंक इंडिया टीवी को भी गंवाना पड़ा है। बीच के क्रम वाले चैनलों ने इस हफ्ते कुछ न कुछ पाया है। न्यूज24 पूरे 1.2 अंक का लाभ लेकर मध्यक्रम का बादशाह बना हुआ है। तेज, डीडी न्यूज, समय, लाइव इंडिया और इंडिया न्यूज भी थोड़ा थोड़ा बढ़े हैं। सीएनईबी, वीओआई और जनसंदेश जैसे चैनल अभी भी एक प्रतिशत मार्केट शेयर से नीचे हैं।

इस हफ्ते की रेटिंग इस प्रकार है–

आज तक- 19.5 (गिरा 3.0), स्टार न्यूज- 14.3 (गिरा 1.5),  इंडिया टीवी- 13.4 (गिरा 0.5),  आईबीएन7- 10.3 (चढ़ा 0.7), एनडीटीवी इंडिया- 9.1 (चढ़ा 1.2), जी न्यूज- 9.1 (गिरा 1.2), न्यूज24 – 5.6 (चढ़ा 1.2), तेज- 4.7 (चढ़ा 1.1), डीडी न्यूज- 4.2 (चढ़ा 1.4), समय- 3.5 (चढ़ा 0.3), लाइव इंडिया- 2.5 (चढ़ा 0.2), इंडिया न्यूज- 2.0 (चढ़ा 0.5)

(सीएनईबी, वीओआई और जन संदेश 1.0 से नीचे)

स्रोत : टैम, समयावधि : सप्ताह 21वां, 17 मई से 23 मई 2009 तक,

मार्केट- एचएसएम, टीजी- सीएस-15+

 

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *