Connect with us

Hi, what are you looking for?

कहिन

टीवी की टकली भाषा और उम्मीदों के केश

आलोक तोमर”……………..

जी न्यूज में पुण्य प्रसून वाजपेयी, एनडीटीवी में प्रियदर्शन और अजय शर्मा, जी न्यूज में ही अलका सक्सेना और एनडीटीवी में ही निधि कुलपति, आईबीएन-7 में आशुतोष और शैलेंद्र सिंह की भाषा उस तरह की है जिसे टीवी की आदर्श वर्तनी के सबसे ज्यादा करीब माना जा सकता है। सीएनईबी के राहुल देव ने तो बाकायदा चमत्कार किया है। तत्सम, तदभव, अनुप्रास, रूपक और ध्वनि सौंदर्य से भरी समाचारों की एक नई भाषा का अविष्कार वहां हुआ हैं और अब लोग कान लगा कर ध्यान देने लगे हैं।

……………….”

आलोक तोमर

आलोक तोमर”……………..

जी न्यूज में पुण्य प्रसून वाजपेयी, एनडीटीवी में प्रियदर्शन और अजय शर्मा, जी न्यूज में ही अलका सक्सेना और एनडीटीवी में ही निधि कुलपति, आईबीएन-7 में आशुतोष और शैलेंद्र सिंह की भाषा उस तरह की है जिसे टीवी की आदर्श वर्तनी के सबसे ज्यादा करीब माना जा सकता है। सीएनईबी के राहुल देव ने तो बाकायदा चमत्कार किया है। तत्सम, तदभव, अनुप्रास, रूपक और ध्वनि सौंदर्य से भरी समाचारों की एक नई भाषा का अविष्कार वहां हुआ हैं और अब लोग कान लगा कर ध्यान देने लगे हैं।

……………….”

हिंदी जो सिर्फ शब्द या अक्षर नहीं है

टीवी की हिंदी पर और खास तौर पर लोकप्रिय चैनलों की हिंदी पर लगातार कई मंचों पर इन दिनों टिप्पणियां पढ़ने को मिल रही हैं। आम तौर पर टीवी पर जो भाषा चलती है उसे अगर एक वाक्य में नमूने के तौर पर कहना हो तो – ‘‘विदित हुआ है कि अमुक कुमार ने अपने काम काज के चलते इस शानदार खबर को लिखने को अंजाम दिया है यह टीवी की आजकल प्रचलित भाषा है। दरअसल टीवी नया माध्यम तो है ही, अचानक टीवी चैनलों के प्रस्फुटन और विस्फोट ने मीडिया में ग्लैमर और पैसा दोनों ही ला दिया है इसलिए भाई लोग एक वाक्य लिखना सीखें, इसके पहले किसी चैनल के न्यूज रूम में प्रोडक्शन असिस्टेंट से शुरू कर के सहायक प्रोडयूसर से होते हुए प्रोडयूसर और सीनियर प्रोडयूसर तक बन जाते हैं और गलत मात्राएं लगाने और मुहावरों का बेधड़क बेहिसाब और बेतुका इस्तेमाल करते रहते हैं। चूंकि टीवी एक बड़ा माध्यम भी बन गया है इसलिए जो पीढ़ी बड़ी हो रही है वो यही भाषा हिंदी के तौर पर सीख रही है। यह हिंदी के लिए डूब मरने वाली बात है।

हिंदी चैनलों में अति वरिष्ठ पदों पर जो विराजमान हैं और जिन्हें यह गुमान है कि वे खगोल में सबसे ज्ञानी हैं उन बेचारों को तो ठीक से देवनागरी लिपि पढ़ना नहीं आता। वे 56 का मतलब पूछते हैं और यह जानकर संतुष्ट होते हैं कि लिखने वाले का मतलब फिफ्टी सिक्स है। कई तो ऐसे हैं जिन्हें देवनागरी की बजाय रोमन में पटकथा लिख कर दिखानी पड़ती है। सौभाग्य से ऐसे लोग मनोरंजन चैनलों में ज्यादा हैं और स्टार प्लस के लिए एक चर्चित सीरियल लिखते समय एक ऐसी ताड़का से मेरा वास्ता पड़ चुका है जिनकी जिद थी कि मैं उन्हें रोमन में पटकथा लिख कर दूं। पैसा कमाना था इसलिए रोमन में तो नहीं लिखा लेकिन पूरा एपिसोड शूटिंग के पहले पढ़ कर सुनाना जरूर पड़ा।

एक भाषा हुआ करती थी दूरदर्शन की। यह भाषा राजभाषा थी। दूरदर्शन सरकारी है इसलिए कभी पीआईबी तो डीएवीपी से तबादला हो कर साहब लोग समाचार संपादक बन जाते थे और लिखते थे कि ”प्रधानमंत्री ने एक विराट आम सभा में बोलते हुए आश्वासन दिया है कि वे गरीबी मिटाने के लिए हर संभव यत्न करने का प्रयत्न करेंगे”। अब प्रधानमंत्री की सभा है तो उसे विराट ही लिखना है मगर ”यह बोलते हुए कहा” का क्या मतलब हैं? क्या प्रधानमंत्री को ”नाचते हुए कहना” चाहिए था? ”यत्न करने का प्रयत्न” किस देश-प्रदेश की भाषा है?

चैनलों ने ऐलान किया कि वे बोलचाल की भाषा बोलेंगे। चैनलों की बहुसंख्यक आबादी के अनुसार यह भाषा वही है जो मैक डोनाल्ड, पिज्जाहट और पीवीआर पर बोली जाती है और जिसमें कनॉट प्लेस सीपी है, साउथ एक्सटेंशन साउथ एक्स है और प्रेस कांफ्रेंस पीसी है। इसके बाद एक टकली भाषा का अविष्कार हुआ जिसके केश तो थे ही नहीं, चेहरा भी नहीं था। यह देवनागरी में लिखी हुई अंग्रेजी थी। इससे भी अपना पाला पड़ चुका है। कश्मीर में आतंकवाद कवर करते हुए फोन पर मुझे यह बोलने के लिए बाध्य किया गया- ”मिलिटेंट्स के खिलाफ आर्म्ड फोर्सेज के एक्शन में अभी तक किसी कैज्युअल्टी की न्यूज नहीं है” और ”क्रॉस फायरिंग की वजह से विलेजिज को वैकेट करवाया जा रहा है”। दाल रोटी का सवाल था इसलिए यह भी बोला।

मगर सौभाग्य से अब समाचार चैनल भाषा के प्रति सचेत होते जा रहे हैं। जी न्यूज में पुण्य प्रसून वाजपेयी, एनडीटीवी में प्रियदर्शन और अजय शर्मा, जी में ही अलका सक्सेना और एनडीटीवी में ही निधि कुलपति, आईबीएन-7 में आशुतोष और शैलेंद्र सिंह की भाषा उस तरह की है जिसे टीवी की आदर्श वर्तनी के सबसे ज्यादा करीब माना जा सकता है। सीएनईबी के राहुल देव ने तो बाकायदा चमत्कार किया है। तत्सम, तदभव, अनुप्रास, रूपक और ध्वनि सौंदर्य से भरी समाचारों की एक नई भाषा का अविष्कार वहां हुआ हैं और अब लोग कान लगा कर ध्यान देने लगे हैं।

मैं इस बात के लिए तत्पर और तैयार हूं कि जल्दी ही मित्र लोग गुमनाम या फर्जी नामों से टिप्पणियां करेंगे कि चूंकि मैं सीएनईबी में खुद काम करता हूं इसलिए राहुल देव का चारण बनना मेरी नियति है। अब इसका क्या किया जाए कि राहुल देव अंग्रेजी और हिंदी दोनों के पत्रकार हैं और दोनों भाषाएं उन्होंने साध भी रखी हैं। वे अंग्रेजी के बड़े अखबार से निकल कर हिंदी की एक बड़ी पत्रिका और फिर हिंदी के एक मानक अखबार के संपादक भी रहे और महाबली आज तक में सुरेंद्र प्रताप सिंह के उत्तराधिकारी भी। आज तक में वे कैसी भाषा बोला करते थे, मुझे पता नहीं क्योंकि उन्होंने आज तक में मांगने पर भी मुझे नौकरी नहीं दी थी और मैंने आज तक देखना बंद कर दिया था।

मगर राहुल देव और सीनएईबी के बहुत पहले अमिताभ बच्चन ने ”केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति” के जरिए इतिहास लिख दिया था। इसी के जरिए उन्होंने यह भी स्थापित किया था कि सीधी सरल और सपाट लेकिन संवाद में सफल हिंदी कैसे लोगों के आत्मा के तंत्र को छूती हैं। अन्नू कपूर अंताक्षरी में यह प्रयोग सफलतापूर्वक कर चुके थे लेकिन उनकी बाकी नौटंकियों के कारण इस पर किसी का ध्यान नहीं गया। हाल के वर्षों में आशुतोष राणा ने भी हिंदी को और प्रांजल हिंदी को स्थापित किया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सिद्ध कवि भवानी प्रसाद मिश्र बहुत वर्ष पहले लिख गए हैं- ”जिस तरह तू बोलता है, उस तरह तू लिख और उसके बाद भी सबसे बड़ा तू दिख”। भवानी भाई की इन पक्तियों को प्रेरणा के तौर पर लेते हुए इसमें बस इतना और जोड़ना हैं कि माध्यम चूंकि नाटकीय गति का हैं और टीवी की भाषा में अगर ध्वनि सौंदर्य नहीं हो तो दृश्य भी लगभग मर से जाते हैं। इसलिए प्रवाह और संप्रेषण के अलावा आज की टीवी की हिंदी को कहीं मोहन राकेश, कहीं कमलेश्वर और कहीं सलीम जावेद से प्रेरणा लेनी ही होगी।

एक बात मैंने ध्यान की है कि जब भी मैं हिंदी पर लिखता हूं, और यह कहने के लिए मुझे किसी अनाम भाषा वैज्ञानिक के प्रमाण पत्र की कतई आवश्यकता नहीं हैं कि मैं बहुतों से बेहतर हिंदी लिखता हूं, तो पता नहीं कहां-कहां से कुकरमुत्तों की तरह मेरे मित्र उग आते हैं और मुझे याद दिलाते हैं कि मुझे हिंदी में पहले दर्जें में स्नातकोत्तर होने के बावजूद भाषा विज्ञान और भाषाओं के मूल का पता नहीं हैं। उनसे निवेदन हैं कि भाषाओं का मूल वे हल्दी की गांठ की तरह अपने पिटारे में संजो कर रखें और टिप्पणी तभी करें जब उन्हें मेरी भाषा समझ में नहीं आए। यह चेतावनी नहीं, सूचना है।

कवि हरिवंश राय बच्चन की कुछ पक्तियां अमिताभ बच्चन के ब्लॉग से –

शब्द ही के

बीच से दिन-रात बसता हुआ

उनकी शक्ति से, सामर्थ से-

अक्षर-

अपरिचित मैं नहीं हूं।

किंतु सुन लो,

Advertisement. Scroll to continue reading.

शब्द की भी,

जिस तरह संसार में हर एक की,

कमजोरियां, मजबूरिया हैं-

शब्द सबलों की सफल तलवार हैं तो,

शब्द निबलों की नपुंसक ढाल भी है।


साथ ही यह भी समझ लो,

जीव को जब जब

भुजा का एवजी माना गया है,

कंठ से गाना गया हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

लेखक आलोक तोमर मशहूर पत्रकार हैं और न्यूज एजेंसी ‘डेटलाइन इंडिया’ के संपादक हैं। उनसे संपर्क करने के लिए आप उन्हें उनकी मेल आईडी [email protected] पर मेल भेजें या 09811222998 पर फोन करें। अगर इस लेख पर आपको कुछ कहना है / प्रकाशित कराना है तो [email protected] पर मेल कर सकते हैं।

This e-mail address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement