Connect with us

Hi, what are you looking for?

हलचल

यूपीएसएसीसी : हेमंत तिवारी-प्रमोद गोस्वामी अलगाव में पड़े

कार्यकाल खत्म होने के बाद भी पद पर जमे रहने से नाराज वरिष्ठ पत्रकारों ने बैठक बुलाकर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नए चुनावों की घोषणा की : तीन सदस्यीय चुनाव समिति गठित : जेपी शुक्ला मुख्य चुनाव अधिकारी बनाए गए : 30 दिसंबर को पड़ेंगे वोट : उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति (यूपीएसएसीसी) का कार्यकाल पूरा होने के छह महीने बाद भी नया चुनाव न कराए जाने से नाराज लखनऊ के दर्जनों वरिष्ठ पत्रकारों ने साहसिक कदम उठाते हुए जनरल बाडी मीटिंग बुला ली और नए चुनावों की घोषणा कर दी। जनरल बाडी मीटिंग में मौजूद पत्रकारों की संख्या ने वर्तमान पदाधिकारियों, खासकर, महासचिव हेमंत तिवारी और अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी के पूरी तरह अलगाव में पड़ जाने और मान्यताप्राप्त पत्रकारों का विश्वास खो देने का संकेत दे दिया है। यूपी मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति का कार्यकाल दो साल का होता है। महासचिव हेमंत तिवारी और अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी का कार्यकाल इसी साल जुलाई महीने में दो साल पूरा हो गया। उसके बाद चुनाव कराने के लिए कई वरिष्ठ पत्रकारों ने कई स्तरों पर अनुरोध किया और मांग की लेकिन ये दोनों सिर्फ चुनाव कराने का आश्वासन देते रहे, चुनाव कराने की कभी कोई गंभीर पहल नहीं की। आखिरकार आजिज आकर लखनऊ के मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने जनरल बाडी मीटिंग बुला ली और नए चुनावों का एलान कर दिया।

<p align="justify"><font color="#000080">कार्यकाल खत्म होने के बाद भी पद पर जमे रहने से नाराज वरिष्ठ पत्रकारों ने बैठक बुलाकर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नए चुनावों की घोषणा की : तीन सदस्यीय चुनाव समिति गठित : जेपी शुक्ला मुख्य चुनाव अधिकारी बनाए गए : 30 दिसंबर को पड़ेंगे वोट : </font>उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति (यूपीएसएसीसी) का कार्यकाल पूरा होने के छह महीने बाद भी नया चुनाव न कराए जाने से नाराज लखनऊ के दर्जनों वरिष्ठ पत्रकारों ने साहसिक कदम उठाते हुए जनरल बाडी मीटिंग बुला ली और नए चुनावों की घोषणा कर दी। जनरल बाडी मीटिंग में मौजूद पत्रकारों की संख्या ने वर्तमान पदाधिकारियों, खासकर, महासचिव हेमंत तिवारी और अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी के पूरी तरह अलगाव में पड़ जाने और मान्यताप्राप्त पत्रकारों का विश्वास खो देने का संकेत दे दिया है। यूपी मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति का कार्यकाल दो साल का होता है। महासचिव हेमंत तिवारी और अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी का कार्यकाल इसी साल जुलाई महीने में दो साल पूरा हो गया। उसके बाद चुनाव कराने के लिए कई वरिष्ठ पत्रकारों ने कई स्तरों पर अनुरोध किया और मांग की लेकिन ये दोनों सिर्फ चुनाव कराने का आश्वासन देते रहे, चुनाव कराने की कभी कोई गंभीर पहल नहीं की। आखिरकार आजिज आकर लखनऊ के मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने जनरल बाडी मीटिंग बुला ली और नए चुनावों का एलान कर दिया। </p>

कार्यकाल खत्म होने के बाद भी पद पर जमे रहने से नाराज वरिष्ठ पत्रकारों ने बैठक बुलाकर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नए चुनावों की घोषणा की : तीन सदस्यीय चुनाव समिति गठित : जेपी शुक्ला मुख्य चुनाव अधिकारी बनाए गए : 30 दिसंबर को पड़ेंगे वोट : उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति (यूपीएसएसीसी) का कार्यकाल पूरा होने के छह महीने बाद भी नया चुनाव न कराए जाने से नाराज लखनऊ के दर्जनों वरिष्ठ पत्रकारों ने साहसिक कदम उठाते हुए जनरल बाडी मीटिंग बुला ली और नए चुनावों की घोषणा कर दी। जनरल बाडी मीटिंग में मौजूद पत्रकारों की संख्या ने वर्तमान पदाधिकारियों, खासकर, महासचिव हेमंत तिवारी और अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी के पूरी तरह अलगाव में पड़ जाने और मान्यताप्राप्त पत्रकारों का विश्वास खो देने का संकेत दे दिया है। यूपी मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति का कार्यकाल दो साल का होता है। महासचिव हेमंत तिवारी और अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी का कार्यकाल इसी साल जुलाई महीने में दो साल पूरा हो गया। उसके बाद चुनाव कराने के लिए कई वरिष्ठ पत्रकारों ने कई स्तरों पर अनुरोध किया और मांग की लेकिन ये दोनों सिर्फ चुनाव कराने का आश्वासन देते रहे, चुनाव कराने की कभी कोई गंभीर पहल नहीं की। आखिरकार आजिज आकर लखनऊ के मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने जनरल बाडी मीटिंग बुला ली और नए चुनावों का एलान कर दिया।

जानकारी के अनुसार जो इलेक्शन कमेटी गठित की गई है उसके चीफ जेपी शुक्ला को बनाया गया है। वे मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे। इलेक्शन कमेटी के दो सदस्य हैं विजय शंकर पंकज और नरेंद्र श्रीवास्तव। जेपी शुक्ला और विजय शंकर पंकज उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। 28 दिसंबर को नामांकन होगा। 29 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 दिसंबर को वोट पड़ेंगे। इलेक्शन कमेटी ने सूचना निदेशक से एक्रीडेटेड जर्नलिस्टों की सूची ले ली है। सभी एक्रीडेटेड जर्नलिस्टों से दस रुपये सब्सक्रिप्शन लिया जा रहा है ताकि उनका मताधिकार सुरक्षित रह सके।  सूत्रों के मुताबिक जनरल बाडी मीटिंग में सौ की संख्या में मौजूद पत्रकारों ने एक स्वर से नए चुनावों के लिए अपनी सहमति दे दी। बैठक में मौजूद प्रमुख लोगों के नाम इस प्रकार हैं- शिव शंकर गोस्वामी, विजय शंकर पंकज, मनमोहन, एन यादव अमिता वर्मा, रामदत्त त्रिपाठी, अजय कुमार, मुदित माथुर, जेपी शुक्ला, अविनाश मिश्रा, संजय भटनागर, ताहिर अब्बास, उमाशंकर त्रिपाठी, गोलेश स्वामी, रवींद्र जायसवाल, शरत प्रधान, रामसागर, योगेश मिश्रा, रुचि कुमार, अनिल यादव, राजबहादुर सिंह, तापस चक्रवर्ती, शिल्पी सेन, हिसामुल इस्लाम सिद्दीकी, अजय कुमार, वीरेंद्र नाथ भट्ट आदि।

ज्ञात हो कि हेमंत तिवारी और प्रमोद गोस्वामी को शरद प्रधान व मुदित माथुर कई पत्र लिखकर चुनाव कराने की मांग पहले कर चुके हैं जिसमें से एक पत्र का प्रकाशन पिछले दिनों भड़ास4मीडिया पर किया गया था। उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति की कार्यकारिणी के सदस्य शरत प्रधान ने 12 अगस्त और 30 अक्टूबर को पत्र लिखर चुनाव कराने की मांग की थी। नवंबर के पहले हफ्ते में करीब डेढ़ सौ पत्रकारों ने मेमोरेंडम साइन करके पदाधिकारियों को दिया था जिसमें जीबीएम बुलाने और चुनाव कराने की मांग की गई थी। मुदित माथुर ने कई पत्र लिखे। वाइस प्रेसीडेंट कुलसुम तल्हा ने चुनाव के लिए पत्र लिखे। जर्नलिस्टों का एक डेलीगेशन प्रमुख सचिव सूचना और कैबिनेट सचिव से मिला और उनसे अनुरोध किया कि कार्यकाल खत्म हो जाने के कारण वर्तमान पदाधिकारियों को रिकागनाइज न करें। पर इन अधिकारियों ने इसे आंतरिक मामला बताते हुए चुनाव कराने व नए पदाधिकारी चुनने की सलाह दी।

जीबीएम में मौजूद एक वरिष्ठ पत्रकार का कहना है कि प्रमोद गोस्वामी और हेमंत तिवारी ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में पत्रकारों को सब जगह बेइज्जत कराया। कइयों की मान्यताएं रद्द हो गईं। मीडिया सेंटर सेंट्रल प्लेस में था जिसे किनारे खिसकवा दिया। पार्किंग हटने से दिक्कत हो रही है। पत्रकारों के कई मुद्दों पर बोले नहीं। सरकार को गलत सलाह देते रहे जिससे सरकार की किरकिरी तो हुई ही, पत्रकारों की भी बदनामी हुई।

मुदित माथुर का कहना है कि किसी भी संस्था को डेमोक्रेटिक तरीके से चलाया जाना चाहिए। ऐसा तो नहीं हो सकता कि प्रधानमंत्री पांच साल बाद भी कहे कि वह प्रधानमंत्री बना रहेगा। हम पत्रकारों दूसरों के घर को ठीक करने की बात कैसे कर सकते हैं जब अपना ही घर ठीक नहीं रख सकते। दूसरे संगठनों व संस्थाओं को डेमोक्रेटिक कैसे बना सकते हैं जब खुद ही अनडेमोक्रेटिक कार्य कर रहे हैं। मुदित के मुताबिक अगर हेमंत तिवारी और प्रमोद गोस्वामी को लगता है कि उन लोगों ने बहुत काम कराया है, जनता उनसे खुश है, पत्रकार उनसे प्रसन्न हैं तो अच्छी बात है, आप चुनाव कराइए, चुनाव लड़िए और फिर जीतकर पदाधिकारी बन जाइए लेकिन चुनाव न कराना कहां का अच्छा काम है।


बैठक के बाद जारी प्रेस रिलीज

Press release

The General Body of the Uttar Pradesh State Accredited Correspondents Committe has decided to hold election by the end of this month so that the new committee takes from the begining of the new year.

The meeting chaired by Mr. J P Shukla took this decsion unanimously on Wednesday 16th December.

The General Body also unamously appointed a three member election committee for the purpose. They are JP Shukla chief election officer , Vijay Shankar Pankaj and Narendra Shrivastav.

Advertisement. Scroll to continue reading.

The following is the detailed schedule of the elections :

Last date of nominations December 28 , 2009

Scrutiny and withdrawl of nomination December 29 , 2009

Polling if necessary December 30 , 2009 – 10 am to 3 pm.

The members have been requested to renew their membership by depositing a Rupees ten only .

 


हेमंत तिवारी द्वारा जारी जवाबी प्रेस रिलीज

प्रेस विज्ञप्ति

लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी एवं सचिव हेमन्त तिवारी ने आज मीडिया सेन्टर, एनेक्सी में बुलाई गयी कथित सामान्य सभा की बैठक को अवैधानिक करार दिया है। दोनों पदाधिकारियों ने प्रेस को जारी बयान में स्पष्ट किया है कि इस तरह की बैठक बुलाने के लिये किसी भी सदस्य ने समिति से अनुरोध अथवा मांग नही की थी।

ज्ञातव्य है कि कतिपय सदस्यों ने आज एक बैठक कर के उसे सामान्य सभा का नाम देते हुए मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव की घोषणा भी कर दी। इस घोषणा का कोई विधिक तथा व्यवहारिक औचित्य नही है। ऐसी स्थिति में जबकि अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने स्वयं दिसम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में बैठक बुलाकर चुनाव तिथि घोषित करने की पहले ही सहमति दे दी थी, लेकिन इसी बीच आज कुछ पत्रकारों ने गुटबाजी बढ़ाने के लिये इस तरह की बैठक का आयोजन करके पत्रकारों की एकता को भंग करने का प्रयास किया। समिति उक्त सदस्यों के इस प्रयास की कड़े शब्दों में निन्दा करती है। अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी एवं सचिव हेमन्त तिवारी ने स्पष्ट किया है कि सामान्य सभा की बैठक पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमानुसार  इसी माह के अन्तिम सप्ताह में होगी, जिसमें विधिसम्मत आमराय से चुनाव कार्यक्रम पर निर्णय लिया जायेगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हेमन्त तिवारी

सचिव

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति

मीडिया सेन्टर, एनेक्सी, उ.प्र.सचिवालय, लखनऊ

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement