एमडी ने विवेक सत्य मित्रम को बनाया ईपी

Spread the love

आउटपुट पर अब नंबर दो की हैसियत होगी : इंडिया न्यूज से आ रही एक खबर के मुताबिक आउटपुट पर कार्यरत विवेक सत्य मित्रम को तरक्की देकर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बना दिया गया है. विवेक इंडिया न्यूज चैनल की लांचिंग से ही इसके साथ जुड़े हुए हैं. उससे पहले वे स्टार न्यूज में कार्यरत थे पर उन दिनों उनके स्टार न्यूज वाले संपादक विनोद कापड़ी से उनकी अनबन हो गई जिस कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. कई महीनों तक आराम करने के बाद उन्होंने इंडिया न्यूज लांच होने पर उसके साथ पारी शुरू की और अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया.

आईआईएमसी के स्टूडेंट रहे विवेक तरक्की देने के बाद आउटपुट पर अब नंबर दो की हैसियत दे दी गई है. उन्हें आउटपुट का डिप्टी हेड बना दिया गया है. आउटपुट हेड हैं इसरार अहमद शेख. सूत्रों का कहना है कि मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिक शर्मा के गुडफेथ में रहने वाले विवेक अब आउटपुट डेस्क और चैनल को अपने तरीके से संचालित करने की घोषणा आउटपुट की मीटिंग में कर चुके हैं. विवेक की इस ग्रोथ से स्तब्ध कई वरिष्ठ मन ही मन दुखी हैं पर एमडी का फैसला होने के कारण कोई विरोध भी नहीं जता पा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिक शर्मा आउटपुट का हेड भविष्य में विवेक को बनाने का इरादा रखते हैं इसलिए आउटपुट हेड इसरार अहमद शेख के बाद नंबर दो की हैसियत में विवेक को कर दिया. 

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “एमडी ने विवेक सत्य मित्रम को बनाया ईपी

  • Ye India News hai, Yanha kuchh bhi ho sakta hai..really Young M.D. is gud person & wanted to do gud bt no one is here to tell him wt is right or wt is wrong. Even he doesn’t know in his channel..how many people r getting high salary package without doing any work & those who r working hard here..has to leave it or has to work under deprssion…Vivekj is forunate one..atleast M.D. recognised his hard work..This channel has all the qualities to grow as a successful one bt the poor managment is ruining it.

    Reply
  • pankaj srivastava says:

    भाई विवेक, ये तरक्की तुम्हें बहुत बहुत मुबारक हो, मुझे ये सुनकर बहुत अच्छा लगा कि तुम अब ईपी बन गए हो … भविष्य के लिये भी तुम्हें मेरी ढेरों शुभकामनाएं …
    धन्यवाद, पंकज श्रीवास्तव

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *