[caption id="attachment_19231" align="alignleft" width="94"]विवेक[/caption]: जनता टीवी के मैनेजिंग एडिटर बने : दिल्ली से नेशनल न्यूज एंड करेंट अफेयर्स चैनल ‘जनता टीवी’ जल्द ही लांच होने जा रहा है. इसके लांचिंग की जिम्मेदारी संभाली है युवा एवं तेजतर्रार पत्रकार विवेक सत्य मित्रम ने. वे इस चैनल के मैनेजिंग एडिटर हैं. उनके निर्देशन में ही चैनल के लांचिंग की तैयारी चल रही है. भड़ास4मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जनता टीवी दूसरे चैनलों की भेड़चाल में शामिल नहीं होगा. हम टीआरपी के पीछे भी नहीं भागेंगे. न्यूज एंड व्यूज के वैल्यू के साथ आगे बढ़ेंगे.
Tag: vivek satya mitram
इंडिया न्यूज से दो एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसरों का इस्तीफा
: विभूति और विवेक के जाने से चैनल को लगा झटका : इंडिया न्यूज से दो एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसरों के इस्तीफे की खबर है. दोनों इंडिया न्यूज के स्तंभ माने जाते थे. विवेक सत्य मित्रम और विभूति नारायण चतुर्वेदी ने कुछ घंटे पहले इंडिया न्यूज को गुडबाय बोल दिया है. विवेक करीब तीन साल इंडिया न्यूज में थे. उससे पहले वे स्टार न्यूज में थे. विवेक ने अपनी प्रतिभा के दम पर इंडिया न्यूज में बहुत जल्द बहुत अच्छी जगह बना ली थी. पीटीआई की आठ साल की नौकरी के बाद न्यूज एजेंसी छोड़कर साल भर पहले इलेक्ट्रानिक मीडिया में इंडिया न्यूज के जरिए उतरे विभूति नारायण चतुर्वेदी ने भी ईपी के पद से इंडिया से इस्तीफा दे दिया है.
एमडी ने विवेक सत्य मित्रम को बनाया ईपी
आउटपुट पर अब नंबर दो की हैसियत होगी : इंडिया न्यूज से आ रही एक खबर के मुताबिक आउटपुट पर कार्यरत विवेक सत्य मित्रम को तरक्की देकर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बना दिया गया है. विवेक इंडिया न्यूज चैनल की लांचिंग से ही इसके साथ जुड़े हुए हैं. उससे पहले वे स्टार न्यूज में कार्यरत थे पर उन दिनों उनके स्टार न्यूज वाले संपादक विनोद कापड़ी से उनकी अनबन हो गई जिस कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. कई महीनों तक आराम करने के बाद उन्होंने इंडिया न्यूज लांच होने पर उसके साथ पारी शुरू की और अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया.