दैनिक भास्कर के चैनल बीटीवी से खबर है कि रवींद्र कैलासिया ने इस्तीफा दे दिया है. वे इस चैनल के संपादक थे. रवींद्र अपनी नई पारी दैनिक जागरण समूह के अखबार नवदुनिया के साथ करने जा रहे हैं. नईदुनिया का भोपाल में नवदुनिया के नाम से प्रकाशन होता है. रवींद्र को यहां पर न्यूज एडिटर बनाया जा रहा है. संभावना है कि वे 1 मार्च को अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे.
रवींद्र कैलासिया मध्य प्रदेश के तेजतर्रार तथा जानेमाने पत्रकार हैं. बीटीवी से इनका जाना भास्कर समूह के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. रवींद्र कैलासिया लगभग तीन दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 84 में नईदुनिया के साथ की थी. नवदुनिया के साथ ये घर वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा इन्होंने चौथा संसार, नवभारत, दैनिक भास्कर, पत्रिका को भी लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भास्कर समूह ने हैथवे से अपना टाइअप खतम कर लिया था, जिसके बाद से ही बीटीवी का संचालन बंद होने के कगार पर था.