दैनिक जागरण, मेरठ से अंकित ने इस्तीफा दे दिया है. वे ब्रांड विभाग में कार्यरत थे. उन्होंने अपनी नई पारी जनवाणी, मेरठ के साथ शुरू की है. उन्हें सर्कुलेशन विभाग में सिटी इंचार्ज बनाया गया है. अंकित दैनिक जागरण के साथ पिछले छह वर्षों से जुड़े हुए थे. उनके पहले ब्रांड विभाग से निशांत भी इस्तीफा देकर जनवाणी का दामन थाम चुके हैं. जनवाणी ने दैनिक जागरण को झकझोरने का काम लगातार जारी रखे हुए है.
हिन्दुस्तान टाइम्स से डिप्टी नेशनल हेड रिचर्ड कोटिन्हो ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी इंडियन एक्सप्रेस में डायरेक्टर के रूप में शुरू की है.
Comments on “अंकित ने जागरण और रिचर्ड ने हिन्दुस्तान टाइम्स छोड़ा”
Congaralte Anikt
sab Khatam Hoooooooooooo Jaygaaaaa
jagran ka,,,,,,,,,,,,,,,,,…………………………………………..