अखबार के सभी सहयोगियों को इस सफलता का भागीदार बताते हुए उन्होंने कहा कि कर्मयोगी टीम और ईश्वर के आशीर्वाद से ही ऐसा संभव हो सका। उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्य के लिए चुनौतियां भी बड़ी होती हैं। मीडिया हाउस धन के रूप में मूल्यांकन का हिमायती नहीं है। तीन वर्षों के अनुभवों के आधार पर अब अखबार को सकारात्मक ढंग से विस्तार के साथ ही बेहतर से बेहतर बनने की दिशा में बढ़ाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर डेली न्यूज़ ऐक्टिविस्ट के स्थानीय संपादक अरविंद चतुर्वेदी ने अपने विचार रखते हुए सभी सहयोगियों को स्वयं से प्रतिस्पर्धा करते हुए आत्म विकास के साथ ही अखबार के उत्तरोत्तर विकास में एकजुट सहयोग की अपेक्षा की। डेली न्यूज़ ऐक्टिविस्ट के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ में सरोजिनी नायडू मार्ग स्थित मीडिया हाउस कार्यालय में आयोजित एक समारोह में संस्थान के चेयरमैन डॉ.निशीथ राय को गुलदस्ता भेंट कर स्थानीय संपादक अरविंद चतुर्वेदी ने उनका स्वागत किया और अखबार को चौथे सोपान पर पहुंचाने की बधाई दी। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान का स्वस्थ्य वातावरण ही रचनात्मकता को जन्म देता है। पाठकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही अखबार का लक्ष्य है, जिसमें हम काफी हद तक सफल हुए।
इस अवसर पर डॉ. निशीथ राय ने कहा कि उनका मकसद अखबार से धन कमाना नहीं है और न ही वह व्यवसायी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी व गर्व है कि हम अपने मिशन में कामयाब हुए। उन्होंने अखबार से जुड़े सभी सहयोगियों को तीन वर्षों की सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि आगे आने वाला वक्त आप सबका है। मीडिया हाउस अपने सहयोगियों व पाठकों की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरेगा। संपादक श्री चतुर्वेदी ने सहयोगियों को संस्थान की बेहतरी के लिए खुद से प्रतिपर्धा कर रचनात्मक व तथ्यपरक खबरों का पीछा करने की सीख देते हुए कहा कि जनभावनाओं का आदर, सहयोगियों का सम्मान व पत्रकारिता का स्वस्थ वातावरण जो मीडिया हाउस में है, वह कहीं और मिल पाना संभव नहीं। कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए अखबार के समाचार संपादक अनिल भारद्वाज व विशेष संवाददाता सुनीत श्रीवास्तव ने निर्धारित लक्ष्यों पर एकजुटता के साथ खरा उतरने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर संस्थान के सभी सहयोगी मौजूद थे।
लखनऊ से आदित्य शुक्ला की रिपोर्ट
javed khan
October 25, 2010 at 12:26 am
es tarha ki soeh ka insaan phali bar mika hai.jis ki asi bhavna hai.wo bhi media me.i like you thought.