देहरादून। दलित साहित्य एवं सांस्कृतिक अकादमी, देहरादून की ओर से प्रति वर्ष दिया जाने वाला ‘डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय साहित्य सम्मान’ इस बार युवा कहानी व उपन्यासकार डॉ. अजय नावरिया और ‘वीरांगना झलकारी बाई वीरता सम्मान’ दलित स्त्री आंदोलन की अगुवा लेखिका अनीता भारती को दिया जाएगा। दलित साहित्य एवं सांस्कृतिक अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष रूपनारायण सोनकर ने बताया कि अकादमी की ओर से प्रतिवर्ष एक साहित्यकार को ‘डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय साहित्य सम्मान’ दिया जाता है।
अब तक यह सम्मान हंस के संपादक राजेंद्र यादव, आलोचक प्रो. नामवर सिंह, प्रो. रामशरण जोशी व दलित चिंतक प्रो. तेजसिंह को प्रदान किया जा चुका है। वहीं अकादमी की ओर से वर्ष 2010 का ‘वीरांगना झलकारी बाई वीरता सम्मान’ स्त्री अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली लेखिका अनिता भारती को अगले माह होने वाले समारोह में दिया जाएगा। समारोह में रूपनारायण सोनकर के नये उपन्यास ‘सूअरदान’ का भी लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही सोनकर की कहानी पर बनी ’ गांव का सीएम‘ टेलीफिल्म रिलीज की जाएगी। अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि समारोह देहरादून या फिर दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
Comments on “अजय नावरिया और अनीता भारती को सम्मान”
congratulation..