अनिल अब्राहम की सहारा में वापसी से संबंधित अफवाह सच निकली. सहाराश्री सुब्रत राय के हस्ताक्षरों से जारी एक पत्र सहारा मीडिया के सभी कार्यालयों में चस्पा कर दिया गया है. उसकी एक प्रति भड़ास4मीडिया के पास भी है. इस पत्र के मुताबिक अनिल पर जो आरोप लगे थे, वे झूठे पाए गए. उन पर लगे आरोपों की जांच पूरी होने और आरोप निराधार होने के बाद उन्हें फिर से पुराने पद पर ससम्मान वापस किया जा रहा है. पत्र ये है-
Comments on “अनिल अब्राहम की सहारा में वापसी से संबंधित सहाराश्री का ‘शासनादेश’ पढ़ें”
thisis good sprit.
जय हो सहारा श्री की. वाह नाम के स्थान पर सहारा श्री, सहारा प्रणाम तो आ ही गया है. सहारा दिन, सहारा रात, सहारा घंटा, सहारा मिनट, सहारा हवा भी आने वाली है.