संपादक महोदय, भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजाने वाले अन्ना हजारे अपने कुछ साथियों पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप क्यों हैं? सरकार से भ्रष्ट मंत्रियों व भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की अपेक्षा रखने वाले अन्ना हजारे को अपनी टीम को आरोप मुक्त रखना होगा. इसीलिए जरूरी है कि भूषण पिता-पुत्र पर लग रहे आरोपों की स्वतंत्र जांच कराई जानी चाहिए और आरोपों की जांच पूरी होने तक भूषण पिता-पुत्र को ड्राफ्ट कमेटी से स्वतः हट जाना चाहिए या हटा दिया जाना चाहिए.
यह सब इसलिए जरूरी है ताकि पारदर्शिता बनी रहे. शुचिता बनी रहे. बगैर इसके अन्ना का आंदोलन अपने मुकाम तक नहीं पहुंच सकेगा. इसी विषय पर अपनी बात रखने के लिए तीसरा स्वाधीनता आंदोलन, इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च एंड डोक्यूमेंटेशन इन सोशल साइंसेज (आईआरडीएस), नेशनल आरटीआई फोरम तथा अन्य सहयोगी संगठनों द्वारा “न्याय करो अन्ना” की मांग के साथ एक प्रदर्शन का आयोजन 25 अप्रैल 2011 को 10 बजे से 1.30 बज तक जंतर मंतर पर किया जा रहा है. अतेव आपसे निवेदन है कि कृपया उक्त प्रदर्शन को कवर करने हेतु अपने यहाँ से रिपोर्टर/ फोटोग्राफर/ कैमरामैन आदि भेजने की कृपा करें. साथ ही यह भी निवेदन है कि कृपया इस आयोजन के बारे में खबर प्रकाशित प्रसारित करने का कष्ट करें.
Respected Sir/Madam, Anna Hazare, who spearheaded the nation-wide movement against Corruption is today completely silent about the serious accusations made against members of his own Core team. Hazare, who wants to have a clean and corruption-free society and governance will have to be equally conscious about his own people. Otherwise it is giving a very bad signal. Hence it is important that independent enquiry be conducted against Shanti Bhushan and his son Prashant Bhushan as regards the serious allegations and till the time the result of this enquiry is over, either they get themselves detached from the Drafting Committee or Anna ensures the same. This is important to have transparency in the system and to give a clean message. If this is avoided, this will have a very adverse impact on the entire movement.
To put this point of view, Teesra Swaadheenta Andolan, Institute for Research and Documentation in Social Sciences (IRDS), National RTI Forum and other societies shall be holding a protest named “Anna, Do Justice” on 25th April 2011 between 10 AM to 1.30 PM. Hence, we request you to kindly send your Reporter/ Photographer/ Cameraman to cover this event. We also request you to publish the news about the taking place of this protest on 25th April at Jantar Mantar.
डॉ नूतन ठाकुर,
कन्वेनर,
नेशनल आरटीआई फोरम,
लखनऊ
94155-34525
अनिरुद्ध सिंह
दिल्ली
090154-04653
प्रेस विज्ञप्ति