अफरोज आलम साहिल मीडिया स्कैन के नए संपादक बनाए गए हैं. साहिल की पहचान देश भर में एक आरटीआई कार्यकर्ता की रही है. उन्होंने आरटीआई के माध्यम से कई खुलासे किए हैं. नवम्बर का अंक अफरोज आलम के संपादन में प्रकाशित होगा. मीडिया स्कैन के इस अंक को पेड न्यूज स्पेशल बनाया गया है. इसमें पेड न्यूज से संबंधित कई मुद्दों को उठाया गया है.
मीडिया स्केन के इस अंक में पेड न्यूज पर परांजय रॉय ठाकुरता, राम बहादुर राय और दिलीप मंडल का हस्तक्षेप भी पढ़ने को मिलेगा. इसमें इन लोगों ने बेबाकी से पेड न्यूज पर अपनी राय रखी है.
Comments on “अफरोज आलम मीडिया स्कैन के संपादक बने”
tv9 ke baad media scan? kya baat hai?
yahan kitni salary le rahe hain AFROZ ALAM SAHIL?
Afroz Bhai, kranti ka naya daur mubaraq ho!
Jiyo bhai..keep up the good work..super proud of you!
mubarak ho bhai…..