हिंदुस्तान, बरेली से अभिषेक पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. वे मार्केटिंग विभाग में कार्यरत थे. अभिषेक अखबार की बरेली में लांचिंग के समय से ही जुड़े हुए थे. उन्होंने अपनी नई पारी एसओडीपी टूर एंड ट्रेवेल्स कंपनी से शुरू की है. अभिषेक ने सीनियर एक्जीक्यूटिव ग्रुप सेल्स के पोस्ट पर ज्वाइन किया है. हिंदुस्तान से पहले अभिषेक अमर उजाला के साथ मुरादाबाद और देहरादून में भी काम कर चुके हैं.
भास्कर डाट काम, भोपाल से निखिल सूर्यवंशी ने इस्तीफा दे दिया है. वे सब एडिटर थे. वे फिलहाल मुंबई में हैं. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वे काफी समय से भास्कर से जुड़े हुए थे. अखबार के वेब सेक्शन में पिछले एक साथ से कार्यरत थे. इसके पहले वे भास्कर के पुल आउट सिटी भास्कर को अपनी सेवाएं दे रहे थे. वे फ्री प्रेस के लिए भी काम कर चुके हैं.
Comments on “अभिषेक ने हिंदुस्तान, निखिल ने भास्कर छोड़ा”
Mr. Editor,
nikhil bhaskar me state web coordinator thy. mpcg ke, na ki sub-editor.
2nd- nikhil ne pradesh today nahi, lokmat aurangabaad join kiya h, as a senior sub editor.
AAPSE ANURODH KI ISS NEWS KO UPDATE KAREN.
SHUKRIYA,
JAI BHADAS