अमर उजाला, जम्‍मू से राजीव, राकेश और वेद की नई पारी

Spread the love

अमर उजाला, जम्‍मू से तीन नए लोगों ने पारी शुरू की है. दैनिक जागरण, धर्मशाला में कार्यरत राजीव थापा ने वहां से इस्‍तीफा देकर अमर उजाला, जम्‍मू ज्‍वाइन किया है. उन्‍हें सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. वे काफी समय से जागरण के साथ थे. दिव्‍य हिमाचल, धर्मशाला से इस्‍तीफा देकर राकेश भी अमर उजाला, जम्‍मू पहुंच गए हैं. इन्‍हें सब एडिटर बनाया गया है.

स्‍वतंत्र भारत, लखनऊ से वेद प्रकाश ने इस्‍तीफा दे दिया है. इन्‍होंने भी अपनी नई पारी अमर उजाला, जम्‍मू के साथ शुरू की है. इन्‍हें जूनियर सब एडिटर बनाया गया है. इसके पहले हिमांशु शेखर भी अमर उजाला के हिस्‍सा बन चुके हैं. बताया जा रहा है कि सभी का चयन चंडीगढ़ में पिछले दिनों हुए टेस्‍ट के बाद किया गया है. इस महीने कुछ और नियुक्तियां होने की सूचना है. इसके लिए चंडीगढ़ में टेस्‍ट और इंटरव्‍यू हुए हैं. गौरतलब है कि जम्‍मू में डेस्‍क से पिछले दिनों काफी लोगों ने इस्‍तीफा दे दिया था, जिसके बाद डेस्‍क को फिर से मजबूत करने की कवायद की जा रही है.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “अमर उजाला, जम्‍मू से राजीव, राकेश और वेद की नई पारी

  • harjinder singh says:

    Amar ujala ke jammu Desk ka bagwaan hi malik hai,, jisko kahi bhi nokri nahi milti use jammu mein bhej diya jata hai.. Aur yaha se trained hone ke baad ye log vapis nayi pari shuru karte hain…..

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *