आर्यन टीवी से शिल्पी ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर एंकर थीं. इन्होंने अपनी नई पारी मौर्य टीवी के साथ शुरू किया है. इन्हें यहां भी एंकरिंग की जिम्मेदारी दी गई है. शिल्पी ने मौर्य टीवी से ही इंटर्न किया था. इसके बाद आर्यन चली गई थीं. दुबारा मौका मिलने पर वे वापस मौर्य लौट आईं.
आर्यन से खबर है कि नए चैनल हेड गुंजन सिन्हा ने इनपुट तथा आउटपुट को मर्ज कर दिया है. अब यहां इनपुट तथा आउटपुट अलग होने की बजाय ईटीवी स्टाइल में एक कर दिया गया है. इनपुट-आउटपुट मर्ज होने के बाद चंदन झा के अधिकारों में कटौती हो गई है. अभी तक वे आर्यन के इनपुट हेड के रूप में काम कर रहे थे.